Breaking News

India vs Australia 1st Test, 4th Day, लाइव क्रिकेट स्कोर: ऑस्‍ट्रेलिया को मिला 323 रन का लक्ष्‍य, फिंच-हैरिस क्रीज़ पर




9 दिसम्बर 2018 ।।
टीम इंडिया की दूसरी पारी 323 रन पर सिमट गई और इस तरह से टीम इंडिया की कुल लीड 322 रन की हुई. ऑस्ट्रेलिया को 323 का लक्ष्य मिला है. यह इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज़ है. इस पारी में नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. स्टार्क ने 3 विकेट झटके. टेस्ट में यह उनका 13वां पांच विकेट हॉल है. पुजारा ने 71, रहाणे ने 70 और पंत ने 28 रन बनाए.

टीम इंडिया ने चौथे दिन 151-3 के स्कोर के आगे बल्लेबाजी करनी शुरू की. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर लगातार दो पारियों मे 50 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने वाले वह तीसरे भारतीय हैं. पुजारा भारत के चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए. उन्हें लायन ने फिंच के हाथों झिलवाया. उन्होंने 71 रन बनाए. उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए रोहित शर्मा आए लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. रोहित को भी लायन ने आउट कर दिया. रोहित का हैंड्सकॉम्ब ने शानदार कैच लपका. रोहित ने 6 गेंद में 1 रन बनाया. रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए रिषभ पंत आए और उन्होंने आते ही हमला बोल दिया. उन्होंने लायन के ओवर में 18 रन बटोरे. जिसे देखकर लायन ने एक जाल बुना और पंत को आउट कर दिया. पंत ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए. रहाणे ने 70 रन बनाए और अन्य कोई बल्लेबाज निचले क्रम में उनका साथ नहीं निभा सका.एडिलेड टेस्‍ट में तीसरे दिन भारतीय टीम ने दम दिखाते हुए मैच में 166 रन की लीड ले ली है. जबकि भारत ने दूसरी पारी में केएल राहुल, मुरली विजय और कप्‍तान विराट कोहली के विकेट खोकर 151 का स्‍कोर बना लिया है. वहीं पहली पारी के शतकवीर चेतेश्‍वर पुजारा 40 रन तो उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे एक रन बनाकर नाबाद हैं.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट हो गई. वहीं भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे इसलिए 15 रन की बढ़त मिल गई. अब भारत की कुल बढ़त 166 रन की हो गई है. क्रिकेट के जानकार एडिलेड में 250 रन के स्‍कोर को चौथी पारी में चुनौतीपूर्ण बता रहे हैं.
चौथा दिन भारतीय टीम के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण होने वाला है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा,रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडसकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हैज़लवुड और नाथन लायन.