Home
/
Unlabelled
/
टीपू जयंती के एक दिन पहले कर्नाटक में बीजेपी ने किया विरोध , कहा -मुस्लिमो को संतुष्ट करने की कोशिश कर रही है राज्य सरकार
टीपू जयंती के एक दिन पहले कर्नाटक में बीजेपी ने किया विरोध , कहा -मुस्लिमो को संतुष्ट करने की कोशिश कर रही है राज्य सरकार

10 नवम्बर 2018 ।।
टीपू जयंती पर कर्नाटक सरकार की तरफ से आयोजित किए जा रहे समारोह के एक दिन पहले इसके खिलाफ भाजपा ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. बीजेपी के इस रुख को देखते हुए राज्य सरकार ने समारोह स्थल के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है.
टीपू सुल्तान 18वीं सदी में मैसूर साम्राज्य के शासक थे. जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पिछली कांग्रेस सरकार की नीति को बरकरार रखते हुए 10 नवंबर को ‘टीपू जयंती’ मनाई जाएगी. इसके बाद ही भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी.
इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य सरकार से इस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की थी. बीएस येदियुरप्पा ने अपनी मांग को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'हमलोग टीपू सुल्तान की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. कोई भी इसके हक़ में नहीं है. मैं चाहता हूं कि राज्य सरकार इसे बंद करे. सरकार इस कार्यक्रम के जरिए मुस्लिम समुदाय को खुश करना चाहती है.'
टीपू जयंती के एक दिन पहले कर्नाटक में बीजेपी ने किया विरोध , कहा -मुस्लिमो को संतुष्ट करने की कोशिश कर रही है राज्य सरकार
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
November 10, 2018
Rating: 5
