10 नवम्बर 2018 ।।
छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को होने वाले 18 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस की यहां ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं हैं. एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां चारामा और कोंडागांव में जनसभा संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस आज मध्य प्रदेश में, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए मैनिफेस्टो जारी करेंगे. कांग्रेस कल ही छत्तीसगढ़ के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर चुकी है.