Breaking News

भीमपुरा बलिया : राजकीय पशु चिकित्सालय के नवीन भवन का सांसद ने किया लोकार्पण , इंटरसिटी एक्सप्रेस के रुकने की दी जानकारी




राजकीय पशु चिकित्सालय के नवीन भवन का सांसद ने किया लोकार्पण , इंटरसिटी एक्सप्रेस के रुकने की दी जानकारी
बृजेश सिंह
भीमपुरा 9 नवम्बर 2018 ।। स्थानीय कस्बे में लगभग 33 लाख से राजकीय पशु चिकित्सालय का नवीन भवन शुक्रवार को जनता के लिए खोल दिया गया । नए भवन का लोकार्पण को क्षेत्रीय सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैं आज पहली बार पशु अस्पताल का लोकार्पण किया है। अत्यधिक मशीनीकरण उपयोग ने पशुपालन को कमजोर कर दिया।
 सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीमपुरा में स्थित राजकीय पशु अस्पताल एक लंबे क्षेत्र के पशुपालकों का केंद्र है। यहां का पुराना अस्पताल भवन जीर्ण शीर्ण हो गया था। चिकित्सक भवन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजिए मैं मुख्यमंत्री जी से इसे पूरा करने का कार्य करुंगा। हमारी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क को पूरा करने के बाद लिंक मार्ग को पूर्ण कराने का काम कर रही है। हमारी सरकार लोगों का सर्वांगीड़ विकास करने पर जोर दे रही है। पांच साल में पहली बार मैं पशु चिकित्सालय का लोकार्पण करने आया हु।
इस मौके पर डिप्टी सीबीओ ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉ ऋषि प्रकाश, राजू सिंह, रामशंकर सिंह, राणा प्रताप सिंह, राकेश सिंह राणा, अमरजीत यादव, रविन्द्र सिंह, गब्बर यादव, बबलू खां, सुरेंद्र चौहान, यूपी कारपोरेशन के अवर अभियन्ता राम नरेश सिंह, दीपू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मदेव सिंह व संचालन अजय सिंह ने किया।

कीडीहरापुर में 14 नवम्बर से रुकेगी मडुआडीह गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
 मंडुवाडीह गोरखपुर ईंटरसिटी एक्सप्रेस 14 नवंबर से कीडीहरापुर में अप और डाऊन रुकेगी। यह जानकारी क्षेत्रीय सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने शुक्रवार को भीमपुरा में राजकीय पशु अस्पताल के लोकार्पण के समय बताई। लोगों को इस ट्रेन के ठहराव की मांग अर्से से करते चले आ रहे है। कुछ वर्षों पूर्व एक माह तक इस ट्रेन का संचालन हुआ था लेकिन किन्ही कारणों से रेल प्रशासन ने बन्द कर दिया था। इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्रीय लोगों को वाराणसी और गोरखपुर आने जाने के लिए काफी सुबिधा हो जाएगी।