हल्दी बलिया : असफलता ही सफलता की होती है कुंजी : तहसीलदार सदर
असफलता ही सफलता की होती है कुंजी : तहसीलदार सदर
हल्दी बलिया 9 नवम्बर 2018 ।। प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री से पुरस्कार प्राप्त बसुधरपाह निवासी सुशान्त पाण्डेय के नेतृत्व में श्री हरषु बाबा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियो के पुरस्कार वितरण का आयोजन लक्ष्मी पूजन समारोह के दौरान प्राथमिक विद्यालय बसुधरपाह के प्रांगण मे किया गया।जिसमें प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों सीनियर व जूनियर वर्ग दोनो को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साकेत सिहं सोनू ने सबको युवा होने का मतलब बताया और कहा कि युवा ही देश निर्माण की कड़ी होते है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सदर तहसीलदार गुलाब चन्द्र को समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया । प्रतिभागियों को अपने संबोधन में तहसीलदार सदर ने शिक्षा के प्रति जागरूक किया और सफलता असफलता का अन्तर समझा कर असफल होने पर निराश होने की जगह दुगने उत्साह से पुनः तैयारी करने की सलाह देकर उत्साहवर्द्धन किया ।उन्होने कहा कि असफलता ही सफलता की कुन्जी है, असफलता से कभी भी निराश नही होना चाहिये।कार्यक्रम मे अन्य विशिष्ट अतिथि बेलहरी एडीओ पंचायत राजेश सिंह,,राज गुरूकूल विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक निर्मल जेना,श्री तुलसी संस्कृत उ.मा.वि हल्दी के प्रधानाचार्य आचार्य सुनील द्विवेदी, अजय पाण्डेय,ग्राम प्रधान राजदेव राम,नगवां प्रधान विमल पाठक, संजीव मिश्रा, बिट्टू मिश्रा, घनश्याम पान्डेय रहे।कार्यक्रम के शुरू मे गावं के कुछ सफल युवाओ यथा अरविन्द पाण्डेय, हरीश पाण्डेय पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय,सुशान्त पाण्डेय ने अपना अनुभव प्रतिभागियो को बताया , साथ ही यह भी बताया कि सफलता के लिये किसी तैयारी होनी चाहिये , असफलता मिलने पर कभी निराश नही होना चाहिये बल्कि पहले से अधिक उत्साह के साथ तैयारी करनी चाहिये । इन युवाओं ने सफलता तक पहुंचने से पहले प्रयास न छोड़ने की बाद कहकर प्रतिभागियों का हौसला बढाया।इस कार्यक्रम मे गांव के कुछ वरिष्ठ जनो एवं कमेटी के संस्थापक गणो को भी सम्मानित किया गया । गावं की मेधावी छात्रा कंचन पांडेय को इण्टरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन के लिये एक साइकिल दिया गया ताकि वह उच्च शिक्षा के लिये बाहर जाकर अपने आगे की पढाई में परिश्रम कर सके । बता दे कि कंचन अत्यन्त विषम परिस्थियो मे भी अपनी पढाई को जारी रखकर अच्छा प्रदर्शन किया था।इस मौके पर सभी कमेटी के सदस्य गण एवं गांव के समस्त वरिष्ठ जन मौजूद रहे।संचालन संजय पाण्डेय ने एवं आभार हरीश पाण्डेय ने व्यक्त किया।