देवरिया : कच्ची शराब के विरुद्ध बरहज थाना प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही
कच्ची शराब के विरुद्ध बरहज थाना प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही
40 हजार लीटर लहन को किया गया नष्ट
10 भट्ठियों को किया तबाह
कुलदीपक पाठक
देवरिया 9 नवम्बर 2018 ।। पुलिस अधीक्षक एन0 कोलांची द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर जनपद में हो रहे कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने व जनपद के ईंट भट्ठों एवं सम्भावित उन स्थानों पर जहाॅ कच्ची शराब की निष्कर्षण होती है या हो रही है, छापेमारी कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके परिप्रेक्ष्य में बरहज थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह द्वारा हमराहियों के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसिया देवार में दविश दिया गया । जहाॅ पर मौके से 10 भठ्ठीया एवं लगभग 40,000 लीटर लहन नष्ट किया गया। इस दौरान उ0नि0 हीरामन, उ0नि0 ओमकारनाथ, आ0 अनुराग सिंह, आ0 सुरेन्द्र, आ0 अवधेश, आ0 सुभाष सिंह, म0आ0 अंगीरा, म0आ0 शशिकला आदि मौजूद रहे।