Breaking News

पूर बलिया : शिक्षा के बिना ग्रामीण क्षेत्र में विकास की कल्पना करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान - तारकेश्वर सिंह



शिक्षा के बिना ग्रामीण क्षेत्र में विकास की कल्पना करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान 
नवीन सिंह
पूर बलिया 9 नवम्बर 2018 ।।रामनरेश सिंह एजुकेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रान्तीय परिषद, उत्तर प्रदेश के सदस्य  तारकेश्वर सिंह  और विशिष्ट अतिथि के रूप मे  विजेन्द्र नाथ सिंह उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दर्जनों मेधावी छात्र छात्राओं व युवा शिक्षकों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम प्रदान करने के साथ ही  प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना ग्रामीण क्षेत्र में विकास की कल्पना करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है । अतः  प्रत्येक वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए अभिप्रेरित किया जाना चाहिए । ग्रामीण विकास के लिये शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकसित मानव व्यवहार के लिए उच्च स्तर का शिक्षा और स्वास्थ्य  का होना बहुत ही जरूरी है ।  श्री विजेन्द्र नाथ सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  व्यक्ति को धनार्जन से पूर्व ज्ञानार्जन की अत्यंत जरूरत होती है, क्योंकि ज्ञान के अभाव में धनवान  व्यक्ति का समसामयिक विकास असंभव है साथ ही रामनरेश सिंह एजुकेशनल फाउंडेशन के सचिव डॉ शैलेश कुमार सिंह द्वारा सम्पादित सप्तम पुस्तक डिजिटल इंडिया: सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का विमोचन भी किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वयोवृद्ध  (सेवानिवृत्त) अध्यापक मिठाई लाल शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि  गांव में निवास करने वाले लोग बच्चों को उच्च स्तर का शिक्षा व संस्कार को प्राथमिकता दे, क्योंकि  शिक्षा और संस्कार मानव का पारदर्शी आइना होता है ।   अंत में  कार्यक्रम  संरक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने समस्त अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया ।  इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री पंचानंन तिवारी, श्री दयाशंकर सिंह, श्रीनारायण तिवारी, पूर्व प्रधान प्रेमचंद गुप्ता, लालू तिवारी, श्री राम जी सिंह, मनोज लाल श्रीवास्तव, मदन तिवारी, आश नारायण सिंह, अशोक मिश्रा  समिति के अध्यक्ष मुन्ना राजभर, महामंत्री प्रदीप त्यागी, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह,अखिलेश चौरसिया,दीपक तिवारी,अजय सिंह, सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे ।