Breaking News

गोरखपुर : बदमाशों ने प्रधान के बेटे को गोलीमार उतारा मौत के घाट,मचा कोहराम

बदमाशों ने प्रधान के बेटे को गोलीमार उतारा मौत के घाट,मचा कोहराम
अमित कुमार की रिपोर्ट





गोरखपुर 16 अक्टूबर 2018 ।। बेखौफ बदमाशों ने आज एक पूर्व प्रधान के परिवार पर कहर बरपा दिया। दिनदहाड़े पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश यादव के 22 वर्षीय बेटे अनिकेत यादव की एक सैलून में गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि इससे पहले बदमाश ग्राम प्रधान अवधेश यादव को दो साल पहले 19  सितंबर 2016 को गोली मारकर हत्या कर चुके हैं। आज जब उनके बेटे को गोली मारी गई तो परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। यह घटना खोराबार क्षेत्र के कैथवलिया गांव की है।

बताया जा रहा है बदमाशो की संख्या 7 ,8 की थी सभी लग्जरी गाड़ी से सोनबरसा की तरफ से आये और सैलून में घुसकर अनिकेत यादव पर रिवाल्वर तान दिया,इस बीच सैलून का मालिक फरार हो गया अनिकेत यादव भी भागने की कोशिश किया लेकिन बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियों से उसे भून डाला।

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव के लोगों ने सडक़ जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। गांव में कई थानों की फोर्स लगा दी गई है। वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। अनिकेत की हत्या पुरानी रंजिश की वजह से होनी बताई जा रही है।