Breaking News

सीएम सिटी गोरखपुर में एआरटीओ की मेहरबानी से मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं शहर में अवैध ऑटो


मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं शहर में अवैध ऑटो


अमित कुमार की रिपोर्ट



गोरखपुर 16 अक्टूबर 2018 ।। शहर या शहर के बाहर यदि आप ऑटो से सफर कर रहे हैं तो सजग रह कर ही सफर करें क्योंकि सीएम सिटी के ऑटो चालक अब बेलगाम हो चुके हैं। अश्लील गानों के साथ तेजगति से दौड़ती ओवरलोड ऑटो शहर की सड़कों के आम नजारों में शामिल है। मज़े की बात यह है कि जब कोई ज़िम्मेदार इनके ऊपर लगाम लगाने का प्रयास करता है तो यह हड़ताल और पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार करने पर उतर आते हैं। 
इस सम्बंध में संम्भागीय परिवहन अधिकारी भीम सेन सिंह ने बताया कि ऑटो में अश्लील गानों के बजने और ओवरलोड की तमाम शिकायते उनके पास आयी हैं। वहीं ऑटो में बीच की अतिरिक्त सीट जोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि ऑटो निर्माता कंपनी के बनाये वाहन की परमिट 3+1 के आधार पर दिया जाता है और वाहन निर्माता कंपनी द्वारा बनाये गए स्ट्रेक्चर या वाहन के अंदर बाहर कोई संशोधन किया जाता है तो धारा 52 के अंतर्गत उस पर ₹4000 का जुर्माना लगाते हुए कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है।

एआरटीओ (प्रवर्तन) के आशीर्वाद से संचालित हो रहे अवैध ऑटो

गोरखपुर । आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन डीडी मिश्रा कतई गंभीर नहीं है । जबकि सड़क पर चल रही गाड़ियों की पूरी जिम्मेदारी इनके ऊपर है। 
काले रंग का ऑटो ग्रामीण और हरे रंग का ऑटो शहरी इलाकों में ही चल सकता है इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाली ऑटो रिक्शा जिनका जीवन काल 10 वर्ष एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा जिनका जीवन काल 7 वर्ष और विद्यालय में संचालित होने वाली बसें जिनका जीवन काल 15 वर्ष पूरा हो चुका है अब ऐसे वाहन सड़कों पर नही चल सकते। क्योंकि प्रवर्तन टीम की चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के संचालित पाए जाने पर सीज करने के साथ नीलामी की कार्यवाही विभाग द्धारा किये जाने का प्रवाधान है। ऐसे में जिले में यू0पी0 53 ए0टी0 और यू0पी0 53 बी0टी0 सीरीज़ के तमाम ऑटो को सड़कों पर से हट जाना चाहिए क्योंकि इन सीरीज के ऑटो ने अपनी आयु पूरी कर ली है और विभाग सुरक्षा की दृष्टि से इनकार सड़कों पर दौड़ में खतरनाक मानता है लेकिन जिले में एआरटीओ प्रवर्तन व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से इस सीरीज के ऑटो को शहर की सड़कों पर दौड़ लगाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। क्याकि इन गाड़ी मालिको द्धारा एक बंधी रकम अदा की जाती है जिससे इनको एआरटीओ (प्रवर्तन) का आशीर्वाद प्राप्त रहता है और अवैध ऑटो व अन्य वाहन बेरोकटोक शहर की सड़कों पर दौड़ते हैं।