कलयुग में इंसान बना शैतान :हवसियो से सुरक्षित नहीं गौ-बछिया भी , बलिया में हैवानियत से कांपी इंसानियत
बलिया।। भृगुमुनि की तपोभूमि बलिया से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है।जहां दुबहर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर चट्टी में एक हवसी युवक ने बेजुबान गौ माता की बछिया के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।
आरोप है कि युवक ने जबरन बछिया के मुंह में पगहा बांधकर अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। घटना की भनक लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया और तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। इस अमानवीय घटना से पूरे क्षेत्र में गुस्सा और पीड़ा का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है, जब कलयुग में पाप की सीमाएं इस कदर टूटती नजर आ रही हैं। गौ रक्षा के बड़े-बड़े दावों के बीच इस घटना ने समाज और व्यवस्था दोनों को झकझोर कर रख दिया है। बेजुबान जानवरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और ग्रामीण आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब सबकी नजर कानून पर टिकी है कि वह इस हैवानियत पर कितना कठोर प्रहार करता है।
इस संबंध मे जब थानाध्यक्ष दुबहर से बात की गयी तो उनका कहना था कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।


