Breaking News

बलिया पुलिस की मऊ मे वारंटी व उसके परिजनों ने कर दी पिटाई, महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को किया घायल

 


 



बलिया/ मऊ 


मऊ जिले में दबिश देने गए बलिया पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई


किसी का हाथ फैक्चर किसी की उंगली,महिला पुलिस कर्मियों को भी आई गंभीर चोटे


वारंटी को गिरफ्तार करने गयी थी पकड़ी थाने के तेज तर्रार पुलिसकर्मी


किसी तरह सभी पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई


SI मुकेश यादव की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला किया दर्ज


रानीगंज के पिरुया गांव का पूरा मामला

ये है आरोपी......