Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी ने की घोषणा - बुढ़िया माता मंदिर और इस क्षेत्र का शीघ्र होगा विकास

रिपोर्टर – अमित कुमार...
..गोरखपुर 16 अक्टूबर 2018 ।।
एंकर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के बुढ़िया माता मंदिर पहुंचे। दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री कुस्मही जंगल के बीच बसे बुढ़िया माता मंदिर में पहुंचे और यहां पर उन्होंने मुख्य मंदिर में जाकर पूजा अर्चना और आरती किया। इस मंदिर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने यहां पर अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की। बुढ़िया माता का मंदिर जंगल के बीच में स्थित है और यहां पर आने और जाने के लिए कच्चा रास्ता है जिसकी वजह से बरसात में लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। इस मंदिर को विकसित करने के लिए सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और मंदिर के सामने स्थित तुर्राह नाले को भी डेवलप करने के लिए अधिकारियों को प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने बुढ़िया माता मंदिर के विकास को लेकर बोलते हुए कहा कि बुढ़िया माता का यह मंदिर आस्था का केंद्र है। जंगल क्षेत्र में आने की वजह से अब तक इसके विकास को लेकर कोई भी ठोस कार्य नहीं हो पाए हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद से पहली बार वह यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे हैं और जल्द ही इस मंदिर के विकास को लेकर कई योजनाएं शुरू की जाएँगी। साथ ही इस मंदिर तक आने और जाने के लिए श्रद्धालुओं को अब दिक्कतों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि बुढ़िया माता मंदिर के विकास को लेकर प्रदेश सरकार जल्द ही कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है।

वी ओ - सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बुढ़िया माता मंदिर के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 500 साल पूर्व इलाहाबाद का नाम प्रयाग ही था। त्रिवेणी का संगम होने के कारण यह प्रयाग राज हुआ। विरोध करने वालों  में जिन्हें अपने इतिहास और परम्परा के बारे में जानकारी नहीं उनसे बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती। हिमालय से निकलने वाली पवित्र नदियों के किनारे कई प्रयाग हैं लेकिन यह प्रयागों का राजा है। हमारी सरकार ने जनभावना को देखते हुए इसका नाम प्रयाग रखा है।
बाइट - योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश