बलिया नगर पालिका बनी खाला का घर , कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य

ईओ के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जाने पर आफिस हुआ खाली
बस्ती निवासी एकाउंटेंट शनिवार को घर जाने के बाद बुधवार को देते है दर्शन
वर्षो से सम्पति , कर , निर्माण कार्य का पटल देखने वाले प्रमोद चौरसिया पर नही है किसी का जोर
मधुसूदन सिंह बलिया
21 अगस्त 2018 ।।
योगी जी चाहे जितना सख्त आदेश अधिकारियों ,कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थित रहने के लिये जारी करे लेकिन बलिया नगर पालिका परिषद में इसका तनिक भी खौफ नही है । आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन जो सदर तहसील में ही आयोजित है और इसमें आजमगढ़ के आयुक्त और डीआईजी भी आये हुए है , इसके वावजूद नगर पालिका परिषद में निडर कर्मचारी गायब है । ईओ के सम्पूर्ण समाधान दिवस में रहने के कारण कार्यालय के कर्मी मनमर्जी से गायब हो गये है । सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर पद स्थापित एकाउंटेंट अचिन्त्य कुमार कार्यालय में कम ही रहते है । इनका प्रत्येक शनिवार को बिना किसी स्टेशन लिव के बस्ती जाना सुनिश्चित है और आने के लिये कोई दिन निश्चित नही है । ये सोमवार , मंगलवार , बुधवार किसी दिन आ भी सकते है , नही भी आ सकते है ।इनके ऊपर न तो चेयरमैन न ही ईओ का नियंत्रण है । वही अपने पिता से विरासत में मिले संपत्ति, कर और निर्माण पटल को देखने वाले प्रमोद चौरसिया भी अपनी मर्जी के मालिक है , साहब की जब मर्जी होगी आएंगे , या नही । बड़े बाबू की कुर्सी भी किसी काम से बाहर जाने के कारण खाली थी । वही श्याम जी , कैशियर अलीम खान, स्टोरकीपर अनिल सिंह अपने अपने काम करते दिखे । दूसरे एकाउंटेंट अशोक कुमार (बिना चार्ज वाले) अपनी कुर्सी पर मौजूद मिले । अशोक सिंह अपनी टेबल पर फ़ाइल छोड़कर फोटो स्टेट कराने के लिये बताये गये ।वही राघव मिश्र छुट्टी पर बताये गये ।
बता दे नगर पालिका में दशकों से जो पटल देख रहा है , वह आज भी देख रहा है जबकि अधिशाषी अधिकारी द्वारा आईजीआरएस पर यह सूचना दे दी गयी है कि 17 जुलाई से वर्षो से शासनादेश के खिलाफ पटल देख रहे बाबुओ का पटल बदल दिया गया है जो शासन को गुमराह करने वाला कृत्य है । इसकी जांच होनी चाहिये , पटल की फाइलों का मुआयना करके इसको देखा जाय दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जायेगा । बता दे इसके पहले भी पोर्टल पर ईओ द्वारा शासन को गुमराह करने वाली रिपोर्ट भेजी जा चुकी है ।शासन द्वारा बलिया नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई न होने से यहां के सभी का मनोबल हाई है ।