देवरिया : शासन के आदेश के वावजूद अभी भी कार्य कर रहे है बाल संरक्षण अधिकारी
अमित कुमार की रिपोर्ट
देवरिया 21 अगस्त 2018 ।।
देवरिया मां विंध्यवासिनी शेल्टर होम कांड के बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्य एवं दायित्व के प्रति लापरवाही बरते जाने पर निदेशक महिला कल्याण विभाग लखनऊ द्वारा 8 अगस्त 2018 को उनकी संविदा समाप्त करते हुए उचित कार्यवाही करने का जिलाधिकारी देवरिया को पत्र जारी किया गया बावजूद जयप्रकाश तिवारी बाल संरक्षण अधिकारी बतौर आधिकारिक रूप में कार्यालय में कार्य करते नजर आ रहे हैं जो शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का कार्य सरेआम देखी जा सकती है वही जब इस बात पर जिलाधिकारी महोदय से बात की गई तो उन्होंने बात टालते हुए कहा कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी को नोटिस दे दिया गया है एवं 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है स्पष्टीकरण के बाद उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि महिला कल्याण निदेशक डॉ वंदना शर्मा के द्वारा 8 अगस्त 2018 को पत्रांक संख्या 1034-40 के अंतर्गत जिलाधिकारी देवरिया को बाल संरक्षण अधिकारी के संविदा समाप्त करने हेतु एवं उनके कार्य में लापरवाही की जांच करते हुए पुनः विचार करने की बात कही गई थी जिस को नजरअंदाज करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कुछ दिन पहले ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जिसमें जिलाधिकारी की घोर लापरवाही देखी जा सकती है ।
आपको यह भी बता दें कि समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जयप्रकाश तिवारी को बतौर संरक्षण अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया था जो एक संविदा कर्मचारी हैं ।
जबकि बाल संरक्षण का कहना है कि हमें कोई ऐसा लेटर नहीं मिला है जिला प्रोबेशन अधिकारी को कोई लेटर आया हो तो मुझे नहीं पता मैं जिलाधिकारी के आदेश पर काम कर रहा हूं।