बॉम्बे हाई कोर्ट में बकरे की कुर्बानी को लेकर याचिका दायर

- 21 अगस्त 2018 ।।
ईद-उल-अजा से पहले एक बकरों की कुर्बानियों पर विवाद छिड़ गया है. बकरों की कुर्बानियों को लेकर जीव मैत्री नाम की संस्था ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में मांग की गई है कि ईद के दौरान बकरी और भेड़ों की बूचड़खानों के बाहर की जाने वाली कुर्बानियो पर रोक लगाई जाए. साथ ही खरीद-फरोख्त पर भी राेक लगे ।
इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि मुम्बई स्थित देवनार कत्लखाने के बाहर होने वाली कुर्बानी गैरकानूनी है इसमें पर्यावरण और जीव हत्या के कई कानूनों का उल्लंघन हो रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है ईद के दौरान होने वाली कुर्बानी से लोगों की सेहत और पर्यावरण के साथ-साथ जमीनी पानी (ground water) पर बुरा असर होता है ।
इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि मुम्बई स्थित देवनार कत्लखाने के बाहर होने वाली कुर्बानी गैरकानूनी है इसमें पर्यावरण और जीव हत्या के कई कानूनों का उल्लंघन हो रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है ईद के दौरान होने वाली कुर्बानी से लोगों की सेहत और पर्यावरण के साथ-साथ जमीनी पानी (ground water) पर बुरा असर होता है ।
चूंकि बुधवार को ईद का त्यौहार है ऐसे में हाई कोर्ट इस याचिका पर जल्द ही फैसला सुना सकता है ।
बॉम्बे हाई कोर्ट में बकरे की कुर्बानी को लेकर याचिका दायर
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 21, 2018
Rating: 5