गोरखपुर से बड़ी खबर : घायल मरीज को जिला अस्पताल लाये सिपाहियों संग अस्पताल स्टाफ ने की मारपीट , वीडियो वायरल , डॉक्टर स्टाफ बैठे धरने पर
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 21 अगस्त 2018 ।। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बेलीपार थाना के दो सिपाहियों द्वारा लाये गए घायल मरीज़ को डाक्टर द्वारा मेडिकल कालेज रेफर किये जाने पर हंगामा।
डॉ0 ए0पी0 सिंह एवं तैनात स्टाफ बैठे धरने पर।
इमरजेंसी में अक्सर डाक्टर और मरीजों के परिजनों के बीच रेफर करने के मामले को लेकर होती है झड़प।
सिपाहियों को नर्सिंग स्टाफ द्वारा मारे जाने की वीडियो हुई वाइरल।