Breaking News

अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को अपने बलबूते बहुतमत मुश्किल, बेरोजगारी,महंगाई और भ्रष्टाचार रहेंगे प्रमुख मुद्दे



    21 अगस्त 2018 ।।
    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत प्राप्त किया था लेकिन अगर आज की तारीख में चुनाव होते हैं तो पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रह सकती है. यह बात इंडिया टुडे-कार्वी के सर्वे में सामने आई है. सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी भले ही अपने दम पर सरकार न बना पाए लेकिन एनडीए बहुमत के लिए जरूरी सीटें जुटा लेगी. 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को केवल 281 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे के अनुसार अपने वर्तमान सहयोगियों के साथ कांग्रेस 122 सीटें जीत सकती हैं ।

    12-29 जुलाई के बीच कराए गए इस सर्वे में पता चला है कि 2019 के चुनाव में ‘अन्य पार्टियां’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी जिन्हें कुल 140 सीटें प्राप्त हो सकती हैं ।
    गौरतलब है कि 2014 में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े 272 को आसानी से पार करते हुए 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 में एनडीए को 336 सीटें प्राप्त हुई थी जबकि कांग्रेस अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए मात्र 44 सीटों पर सिमट गई. चुनाव में कांग्रेस को मात्र 19 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए ।
    सर्वे के अनुसार 2019 में एनडीए को कुल 36 प्रतिशत वोट
    प्राप्त होंगे, जबकि यूपीए को एनडीए से 5 प्रतिशत कम 31 प्रतिशत वोट प्राप्त होंगे. वहीं अन्य को 33 प्रतिशत वोट प्राप्त होंगे जो कि यूपीए को मिले वोट से 2 प्रतिशत अधिक है ।

    बता दें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी को 31 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे. तब एनडीए को कुल मिलाकर 38.5 प्रतिशत वोट मिले वहीं यूपीए को कुल 23 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे ।

    सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री के लिए अब भी जनता की पहली पसंद हैं. सर्वे में 49 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के लिए अपनी पहली पसंद बताया, वहीं 27 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी पहली पसंद बताया. तीन प्रतिशत लोगों ने माना कि वे प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं ।

    सर्वे में यह भी दिलचस्प रहा कि सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों की रैंकिंग में बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री टॉप-3 में स्थान प्राप्त नहीं कर सका. सर्वे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहला स्थान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरा एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

    महागठबंधन का नेता कौन होना चाहिए इस सवाल पर अधिकांश लोगों ने माना कि राहुल गांधी इसके लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. वहीं सर्वे में गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेस गठबंधन के लिए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को सर्वश्रेष्ठ माना गया ।

    जहां तक मोदी के मंत्रियों को सवाल है तो सर्वे के अनुसार मोदी के मंत्रियों में से अरुण जेटली बेस्ट परफॉर्मर हैं. जेटली के बाद राजनाथ और सुषमा का नंबर आता है जबकि नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण चौथे और पांचवे स्थान पर हैं ।

    सर्वे की मानें तो अगले चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार मतदाताओं के तीन प्रमुख मुददे रहेंगे ।
    (साभार न्यूज 18)