Breaking News

खेल खिलाड़ी : कप्‍तान कोहली ने 'विराट' शतक के साथ बना डाले एक दर्जन से ज्‍यादा रिकॉर्ड

20 अगस्त 2018 ।।
नॉटिंघम टेस्‍ट में कप्‍तान विराट कोहली ने 103 रन के रूप में शानदार शतक ठोककर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. जबकि इस मैराथन पारी के दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं...
नॉटिंघम टेस्‍ट में कप्‍तान विराट कोहली ने 103 रन के रूप में शानदार शतक ठोककर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. जबकि इस मैराथन पारी के दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं...


विराट का ये 23वां टेस्‍ट शतक, जो उन्‍होंने  69 टेस्‍ट मैचों की 118 पारियों में लगाया है. इंग्‍लैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में दूसरा और कुल पांचवां शतक है. जबकि बतौर कप्‍तान उन्‍होंने 16वां टेस्‍ट शतक लगाया है. यही नहीं, विराट कोहली ने नंबर चार पर बल्‍लेबाज़ी करते हुए 19वां शतक ठोका है.
विराट का ये 23वां टेस्‍ट शतक, जो उन्‍होंने 69 टेस्‍ट मैचों की 118 पारियों में लगाया है. इंग्‍लैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में दूसरा और कुल पांचवां शतक है. जबकि बतौर कप्‍तान उन्‍होंने 16वां टेस्‍ट शतक लगाया है. यही नहीं, विराट कोहली ने नंबर चार पर बल्‍लेबाज़ी करते हुए 19वां शतक ठोका है.


इस दिग्‍गज बल्‍लेबाज़ ने अपने 23  शतकों में से 13 विदेश और दस भारत में लगाए हैं. जबकि वह तीसरी बार टेस्‍ट मैच की तीसरी पारी में शतक लगाने में सफल रहे हैं.
इस दिग्‍गज बल्‍लेबाज़ ने अपने 23 शतकों में से 13 विदेश और दस भारत में लगाए हैं. जबकि वह तीसरी बार टेस्‍ट मैच की तीसरी पारी में शतक लगाने में सफल रहे हैं.


इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में विराट कोहली ने 197 गेंदों पर दस चौकों की सहायता से 103 रन की दमदार पारी खेली. यह बतौर कप्‍तान विराट का 129 पारियों में 29वां इंटरनेशनल शतक है. जबकि उन्‍होंने बतौर बल्‍लेबाज़ 250 पारियों में 29 शतक लगाए हैं. यानि उन्‍होंने अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में 379 पारियों में 58 शतक ठोके हैं.
इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में विराट कोहली ने 197 गेंदों पर दस चौकों की सहायता से 103 रन की दमदार पारी खेली. यह बतौर कप्‍तान विराट का 129 पारियों में 29वां इंटरनेशनल शतक है. जबकि उन्‍होंने बतौर बल्‍लेबाज़ 250 पारियों में 29 शतक लगाए हैं. यानि उन्‍होंने अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में 379 पारियों में 58 शतक ठोके हैं.


58 इंटरनेशनल शतक के साथ विराट कोहली सर्वाधिक शतक लगाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज़ बन गए हैं. रिकॉर्ड सचिन (100) के नाम हैं. जबकि इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 71, कुमारा संगाकारा ने 63 और जैक कैलिस ने 62 शतक ठोके हैं.
58 इंटरनेशनल शतक के साथ विराट कोहली सर्वाधिक शतक लगाने वाले पांचवें बल्‍लेबाज़ बन गए हैं. रिकॉर्ड सचिन (100) के नाम हैं. जबकि इसके बाद रिकी पोंटिंग ने 71, कुमारा संगाकारा ने 63 और जैक कैलिस ने 62 शतक ठोके हैं.


नॉटिंघम टेस्‍ट में विराट कोहली ने दोनों पारियों ( 97 व 103 रन) में 200 रन बनाए. ऐसा उन्‍होंने 12वीं बार किया है. जबकि रिकॉर्ड कुमार संगाकारा ने नाम है. संगाकारा ने ऐसा 17 बार किया था. इसके अलावा ब्रायन लारा ने 15, डॉन ब्रैडमैन ने 14 और रिकी पोंटिंग ने 13 बार ऐसा किया है.
नॉटिंघम टेस्‍ट में विराट कोहली ने दोनों पारियों ( 97 व 103 रन) में 200 रन बनाए. ऐसा उन्‍होंने 12वीं बार किया है. जबकि रिकॉर्ड कुमार संगाकारा ने नाम है. संगाकारा ने ऐसा 17 बार किया था. इसके अलावा ब्रायन लारा ने 15, डॉन ब्रैडमैन ने 14 और रिकी पोंटिंग ने 13 बार ऐसा किया है.


विराट कोहली ने लगातार तीसरे कैलेंडर वर्ष में इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच से ज्‍यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्‍होंने ऐसा 2016, 2017 और 2018 में किया है. सचिन, स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने ऐसा लगातार चार बार किया है.
विराट कोहली ने लगातार तीसरे कैलेंडर वर्ष में इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच से ज्‍यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्‍होंने ऐसा 2016, 2017 और 2018 में किया है. सचिन, स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने ऐसा लगातार चार बार किया है.


कोहली ने साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में दस 10 शतक लगाए हैं. जबकि रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं, जिन्‍होंने 17 बार ऐसा किया है. राहुल द्रविड़ ने भी दस बार ऐसा किया है.
कोहली ने साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में दस 10 शतक लगाए हैं. जबकि रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं, जिन्‍होंने 17 बार ऐसा किया है. राहुल द्रविड़ ने भी दस बार ऐसा किया है.


इंग्‍लैंड दौरे पर विराट कोहली ने अब तक 440 रन बना लिए हैं. बतौर कप्‍तान इससे पहले वह ऑस्‍ट्रेलिया में 2014-15 में 449 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2017-18 में 286 रन बना चुके हैं. यह भारतीय रिकॉर्ड है.
इंग्‍लैंड दौरे पर विराट कोहली ने अब तक 440 रन बना लिए हैं. बतौर कप्‍तान इससे पहले वह ऑस्‍ट्रेलिया में 2014-15 में 449 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2017-18 में 286 रन बना चुके हैं. यह भारतीय रिकॉर्ड है.


कप्‍तान कोहली ने बतौर कप्‍तान चौथी बार टेस्‍ट सीरीज में 400 प्‍लस का स्‍कोर किया है. जबकि रिकॉर्ड सुनील गावस्‍कर के नाम है, जिन्‍होंने ऐसा पांच बार किया था. सचिन, द्रविड़ और अजहर ने ऐसा एक-एक बार किया है.
कप्‍तान कोहली ने बतौर कप्‍तान चौथी बार टेस्‍ट सीरीज में 400 प्‍लस का स्‍कोर किया है. जबकि रिकॉर्ड सुनील गावस्‍कर के नाम है, जिन्‍होंने ऐसा पांच बार किया था. सचिन, द्रविड़ और अजहर ने ऐसा एक-एक बार किया है.


विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में अब तक 440 रन अपने नाम कर लिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्‍होंने 1990 में 426 रन बनाए थे. विराट 440 रन बनाने वाले इकलौते एशियाई कप्‍तान हैं.
विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में अब तक 440 रन अपने नाम कर लिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्‍होंने 1990 में 426 रन बनाए थे. विराट 440 रन बनाने वाले इकलौते एशियाई कप्‍तान हैं.


बतौर कप्‍तान विराट कोहली ने पांच बार टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका है, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है. धोनी ने चार बार तो मंसूर अली खान पटौदी ने ऐसा तीन बार किया है.
बतौर कप्‍तान विराट कोहली ने पांच बार टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका है, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है. धोनी ने चार बार तो मंसूर अली खान पटौदी ने ऐसा तीन बार किया है.


विराट कोहली ने एक टेस्‍ट की दोनों पारियों में 9वीं बार अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है. इससे पहले सुनील गावस्‍कर, वीवीएस लक्ष्‍मण और सचिन तेंदुलकर भी ऐसा 9 बार किया था. जबकि रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्‍होंने दस बार ऐसा किया है.
विराट कोहली ने एक टेस्‍ट की दोनों पारियों में 9वीं बार अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है. इससे पहले सुनील गावस्‍कर, वीवीएस लक्ष्‍मण और सचिन तेंदुलकर भी ऐसा 9 बार किया था. जबकि रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्‍होंने दस बार ऐसा किया है ।
(साभार न्यूज 18)