गोरखपुर जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा भी रुकी , मरीजो का इलाज बाधित, मरीज को लेकर परिजन परेशान
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने इमरजेंसी ठप कुछ भी बोलने से किया इनकार।
मामले में डॉ0 ए0पी0 सिंह ने दिया तहरीर। ठप
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 21 अगस्त 2018 ।। घायल रोहित पुत्र मुन्ना निवासी जवाहर चौक, नौसढ़ थाना बेलीपार को मेडिकल कालेज रेफर किये जाने के मामले में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामे के बाद मरीज़ों का इलाज ठप।
तारा मण्डल से एक बच्चे को लेकर आये परिजन को ड्यूटी पर तैनात डा0 ए0पी0 सिंह ने किया वापस कहा "नही होगा इलाज, कही और लेकर जाओ"।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने इमरजेंसी ठप कुछ भी बोलने से किया इनकार।
मामले में डॉ0 ए0पी0 सिंह ने दिया तहरीर।