Breaking News

गोरखपुर : समझौते के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय की ओपीडी और इमरजेंसी में काम शुरू।




अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 21 अगस्त 2018 ।। समझौते के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस  जिला चिकित्सालय की ओपीडी और इमरजेंसी में काम शुरू।
बताते चलें कि कल रात हंगामे के बाद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं रोक दी थी। इस दौरान तमाम मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा खासतौर से उन गरीब मरीजों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिनकी पहुंच में महंगे डॉक्टर व इलाज नहीं थे और जिला अस्पताल ही उनका एक मात्र सहारा था।

बता दे कि बीते सोमवार की रात करीब 12.30 पर सदर गोरखपुर जिले के सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ए पी सिंह मरीजों को देख रहे थे इसी दौरान बेलीपार के 2 सिपाही जिनका नाम श्रीकांत और विजय शंकर पांडे है उन्होंने रोहित निवासी आलम सबको सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में घाव लगने के बाद दवा लगाने के लिए लेकर आए थे। इसी दौरान डॉक्टर एपी सिंह ने मरीज को बहुत ही कड़े शब्दों में कुछ बात  कह  दिया। वह बात मरीज और दोनों सिपाहियों को बहुत ही बुरी लगी परिणाम स्वरुप धीरे धीरे कहासुनी शुरू हो गई और बात बढ़ने लगी। डॉक्टरों के साथ वहां कर्मचारियों ने  टीम बनाकर बेलीपार के सिपाही और मरीजों पर हमला शुरू कर दिया और भगदड़ में पुलिसकर्मी और मरीज किसी तरह भागकर जान बचाये। भगदड़ के दौरान डॉक्टर ए पी सिंह के साथ के कुछ कर्मचारियों द्वारा सिपाहियों के बैच छीन लिए गए। उसके बाद वहां मौजूद एक मात्र  डॉ ए पी सिंह इमरजेंसी वार्ड को बंद करके अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठ गए  और उन्होंने सिपाहियों पर अपहरण करने का आरोप लगाया और उन्हें बहुत मारने पीटने का भी आरोप लगाया। अन्य सारे कर्मचारी डॉक्टर के साथ धरने पर बैठे हुए हैं और संबंधित सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहा थे। मौके पर सीओ कैंट भी पहुंचे हैं और सिंह गोरख नाथ प्रवीण सिंह भी पहुंचे गये थे ।