Breaking News

जे एन सी यू के विकास के लिए सुन्दर काण्ड पाठ और हवन का आयोजन

 









बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में  सुन्दर काण्ड  पाठ का आयोजन किया गया। राम मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में यह आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कुलसचिव एस एल पाल, वित्त अधिकारी आनंद दुबे, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा एवं परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों  के प्राध्यापक, प्राचार्य, प्रबंधक एवं विद्यार्थियों के साथ इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विकास और प्रगति के निमित्त ईश्वर का पूजन- अर्चन एवं वंदन किया।


 कुलपति ने प्रबंधकगण के साथ विश्वविद्यालय परिसर के विकास की योजनाओं पर विचार- विमर्श किया। कहा कि विवि के विकास के लिए मुझे मालवीयजी के पदचिह्नों का अनुसरण करना पड़ा तो मैं बेझिझक, बेहिचक करूँगा। विश्वविद्यालय का विकास समाज और राष्ट्र के विकास का मजबूत आधार बनेगा। अतः विवि का विकास सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सबके सहयोग से ही विवि का विकास संभव हो सकेगा। अपेक्षा जताई कि विवि का विकास में सबका सहयोग सदैव प्राप्त होता रहेगा। मीटिंग में  कुलपति ने कहा कि राजनीति विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ छबिलाल के सुपुत्री के जन्म के उपलक्ष्य में बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया और उपस्थित सभी सदस्यों ने भी सुपुत्री के जन्म की बधाई दी l इसके बाद भोजन की व्यवस्था डॉ छबि लाल के देख रेख में सम्पन्न हुआ।