गोवंशीय पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण का सातवां चरण शुरू : 3.17 लाख गोवंशीय पशुओं को लगेगा निःशुल्क टीका
*डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण अभियान किया रवाना*
बलिया।। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से खुरपका– मुंहपका रोग नियंत्रण निःशुल्क टीकाकरण अभियान के सातवें चरण के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में 3 लाख 17 हजार गोवंशीय पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के माध्यम से गोवंश को खुरपका-मुंहपका जैसी संक्रामक बीमारी से बचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से भी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं का समय से टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है, ताकि रोग के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं और अभियान में सहयोग करें। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



