समाजसेवी जाकिर हुसैन ने पहली जनवरी को लोगों मे वितरित की प्यार की निशानी गुलाब
बलिया।। नए साल 2026 के अवसर पर चंद्रशेखर उद्यान में बच्चों में फूलों के राजा गुलाब का वितरण किया गया। गुलाब फूल जो प्यार की निशानी, प्यार और प्रेम का प्रतीक है। समाजसेवी जाकिर हुसैन ने बच्चों में गुलाब के फूल के साथ मिष्ठान का वितरण किया। मिठाई व गुलाब का फूल पा कर बच्चे बहुत खुश दिखे। श्री हुसैन ने इसके बाद न्यायालय परिषर में जाकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी नए साल पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गुलाब का फूल के साथ कलम से सम्मानित किया।
नया साल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोशल वर्कर जाकिर हुसैन ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी है।
कार्यक्रम में सोशल वर्कर कमला शंकर शर्मा राशिद कमाल एडवोकेट क्रिमिनल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष टाउन एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव एवं गुड्डू लाल रामचंद्र रामचंद्र राम एवं वरिष्ठअधिवक्ता का विशेष सहयोग रहा।








