इंस्टाग्राम की दोस्ती बनी इश्क की कहानी, प्रेमी संग गई किशोरी को उभांव पुलिस ने केरल से सकुशल किया बरामद
अभयेश मिश्रा
बिल्थरारोड बलिया।। सोशल मीडिया आज युवाओं के लिए अभिव्यक्ति की आजादी और संपर्क का बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है, लेकिन कई बार यही प्लेटफॉर्म गंभीर मामलों की वजह भी बन जा रहा है। ऐसा ही एक मामला उभांव थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने नाबालिग किशोरी को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। जानकारी के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गैर समुदाय की कक्षा 12 की नाबालिग लड़की की इंस्टाग्राम के माध्यम से सिद्धार्थनगर के एक युवक से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध इतना परवान चढ़ा कि दोनों घर छोड़कर गोरखपुर रेलवे स्टेशन होते हुए ट्रेन से केरल पहुंच गए। परिजनों की तहरीर पर सक्रिय हुई उभांव पुलिस ने प्रेमी युगल को केरल से सकुशल बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर उभांव संजय शुक्ल ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कारवाई जारी है।



