पुरानी पेंशन बहाली और TET अनिवार्यता से मुक्ति के लिए अटेवा ने नगरा में किया संवाद
बलिया।। आज ब्लॉक संसाधन केंद्र,नगरा के परिसर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच,नगरा के तत्वावधान में पेंशन संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शेरे पूर्वांचल श्री सत्येंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा कि अटेवा का गठन पुरानी पेंशन की देश स्तर पर पुनः बहाली के लिए ही किया गया था । हमारा संगठन NMOPS राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में व्यापक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। संगठन पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अनेक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों का सफल संचालन कर चुका है,जिसके परिणामस्वरूप कई राज्यों में पुरानी पेंशन विगत में बहाल हो चुकी है। इसी क्रम में आंदोलन को तेज करने के लिए 25 नवंबर को दिल्ली में अटेवा / NMOPS के तत्वावधान में पेंशन महारैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें आप सभी की गरिमामय उपस्थिति होगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। मंडलीय महामंत्री राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा की अटेवा पुरानी पेंशन और शिक्षक हितों के लिए अनवरत संघर्ष कर रहा है और हूबहू पुरानी पेंशन की बहाली तक आंदोलन के माध्यम से संघर्ष करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में समीर कुमार पाण्डेय जिला संयोजक बलिया,डॉक्टर जितेंद्र पटेल,MLC प्रत्यासी वाराणसी,अंजनी सिंह कोर कमेटी सदस्य,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनय राय,संगठन मंत्री मलय कुमार पाण्डेय,जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह,राहुल उपाध्याय(उपाध्यक्ष),राज कुमार यादव( महामंत्री), जियाउल इस्लाम(मंत्री), निर्भय नारायण सिंह(संगठन मंत्री),गुड्डू यादव(संगठन मंत्री),सुभाष जी, संपूर्णानंद, ब्रजेश सिंह तेगा(प्राथमिक अध्यक्ष) पुष्पांजलि श्रीवास्तव(ब्लॉक अध्यक्ष महिला संघ) राजीव नयन पांडेय ,सुधीर तिवारी,राजीव शुक्ल,गिरिजेश,कुसुम सिंह,निर्मल वर्मा,राजू गुप्ता, आदि शिक्षक एवं कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नगर एवं संचालन अशोक कुमार शर्मा ने किया।




