जे. एन. सी. यू. में 'मिशन शक्ति' योजना 5.0 : महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के लिये कार्यक्रम का आयोजन
बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में कृषि विभाग 'मिशन शक्ति' योजना 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया l इस अवसर पर कृषि प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह ने छात्रों को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान।
मिशन शक्ति के संयोजक डॉ अनुराधा राय ने छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 1098 आदि) की जानकारी दिया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप यादव ,डॉ आदित्य शर्मा, डॉ अमृतन, डॉ उपेंद्र, डॉ निहारिका, डॉ रूबी, शशि प्रकाश, सहित अन्य प्राध्यापक गण एवं छात्र उपस्थित रहे।




