दिव्यांगजनों को परिवहन मंत्री ने बांटी ट्राईसाईकिल, हियरिंग एड्स, वाकिंग स्टिक
मधुसूदन सिंह
बलिया।। प्रदेश सरकार परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपने विधानसभा से लेकर पूरे जनपद मे विकास को गति देने मे इस वक़्त युद्ध स्तर पर लगे हुए है। बुधवार को जहां एक तरफ परिवहन मंत्री ने मीडिया कर्मियों के लिये एक अदद छत की बर्षो पुरानी मांग को भूमि पूजन करके पूरा किया, तो वही दूसरी तरह सैकड़ो दिव्यांग जनों को उनके सहायक उपकरणों को देकर उनके चेहरों पर खुशियाँ बिखेर दी।
सहायक उपकरण के वितरण के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज के विज्ञानी युग में दिव्यांगता अब अभिशाप नही रह गया है। आज केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दिव्यांगों के लिए अनेकों योजनाएं चलायी जा रही हैं जिसका लाभ उनको सीधे मिल रहा है। मंत्री कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले के द्विव्याग जन के उत्थान के लिए कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री ने 64 ट्राईसाईकिल व 120 दिव्यांगों को एनसरिंग मशीन, वाकिंग स्टिक,आदि का वितरण किया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन आदि मौजूद रहे। आभार जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने व्यक्त किया।