बिहार बीजेपी को डर, राजभर का बढ़ न जाये जनाधार, नहीँ दिये 4-5 सीट : ओमप्रकाश राजभर
भाजपा चाहे तो तीन - चार सीट दे दे तो हम आज ही ले लेंगे पर्चा वापस - ओमप्रकाश राजभर
मधुसूदन सिंह
बलिया।। उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री/ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए द्वारा बिहार चुनाव मे सीट न देने पर बड़ा बयान दिया है। श्री राजभर के छोटे पुत्र अरुण राजभर ने अपने व्हाट्सएप पर ओमप्रकाश राजभर का बयान शेयर किया है।
ओमप्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव में भाजपा द्वारा एक भी सीट नही देने को लेकर अपना दर्द बयान किया है।कहा है कि हम चार -पांच सीट बिहार में चाहते थे लेकिन बिहार भाजपा इकाई को डर लग रहा था कि ओमप्रकाश राजभर यहां एंट्री कर जाएगा तो सरकार में शामिल करना पड़ेगा, शामिल करने के बाद कोई न कोई विभाग देना पड़ेगा।कहा कि उप चुनाव हुआ था जिसमे करारी और रामगढ़ विधानसभा समेत 4 सीटें शामिल थी,करारी और रामगढ़ से हमने पर्चा भरवाया था तो बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हम लोग चुनाव हार जायेंगें,आप पर्चा वापस ले लीजिए, हमने वापस ले लिया । हम को बोर्ड मे पद देने की बात की गयी थी लेकिन किसी भी हमारे नेता को नहीँ बनाया गया।हम चार-पांच सीट बिहार में चाहते थे, जब नहीँ मिला तो भागीदारी पार्टी के साथ मिलकर हमलोग चुनाव लड़ेंगे। 153 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची 47 सीटों की जारी हो गयी है।सम्भवतः कल और सूची जारी होगी। राजभर ने कहा भाजपा के साथ उत्तरप्रदेश में गठबंधन पर कोई असर नही पड़ेगा। ओमप्रकाश राजभर ने यहां तक कह दिया कि आज भी भाजपा चाहे तो तीन - चार सीट दे दे तो हम आज ही पर्चा वापस ले लेंगे।
बाइट -ओमप्रकाश राजभर (राष्ट्रीय अध्यक्ष , सुभासपा।)


