लगभग 5 दशकों की पत्रकारों की मांग को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की पूरी :मीडिया के लिए कन्वेंशन सेंटर के लिये परिवहन मंत्री ने किया भूमि पूजन
मधुसूदन सिंह
बलिया।। लगभग 5 दशकों से अपने बैठने के लिये एक छत की मांग करते आ रहे बलिया के पत्रकारों के लिये दीपावली से पहले ही बलिया नगर विधायक / परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने तोहफा मे कन्वेंशन सेंटर के रूप मे देकर मीडिया कर्मियों मे खुशियां दे दी है। इसके भूमि पूजन के बाद मीडिया कर्मियों ने ख़ुशी मे दयाशंकर सिंह जिंदाबाद के नारे भी जमकर लगाये। बता दे कि दूसरों के हक की आवाज बनने वाले मीडिया कर्मियों की अपनी आवाज मुलायम सिंह सरकार से लेकर अबतक नक्कार खाने मे तुती बजने की तरह अनसुनी हो जा रही थी। लेकिन चुनाव के समय ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वादा किया था कि मीडिया कर्मियों के लिये एक भवन जरूर बनवाऊंगा। जिसको आज भूमि पूजन करके हकीकत मे बदलने का काम किया है। निर्माण एजेंसी के अनुसार लगभग दो माह के अंदर यह बनकर तैयार हो जायेगा।
बता दे कि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को माडल तहसील परिसर में मीडिया के लिए बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन विधि-विधान से किया गया। कार्य का शुभारंभ मंत्री ने पूजा-पाठ व नारियल फोड़ कर किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा तहसील परिसर में 16.85 लाख रुपए से मीडिया कर्मियों के लिए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य होगा। इसके लिए लंबे समय से मीडिया बंधुओं की मांग चली आ रही थी जिसे पूरा कर दिया गया है। कार्य को समयावधि में पूरा कराया जाएगा जिसका लोगों को लाभ मिले। मीडिया कर्मियों ने इसके लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को साधुवाद दिया। मंत्री ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। मीडिया कर्मियों के बैठने आदि के लिए इस जनपद में कोई व्यवस्था नहीं है जिससे उनको सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मीडिया कर्मी काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे जिससे इसके बन जाने से उनको काफी सहूलियत होगी। कार्यक्रम में चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, मंडल अध्यक्ष दीनबंधु मौर्या, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, अमरीश पांडेय, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।