दयाशंकर सिंह : एक ऐसा राजनेता जिसने वादों से अधिक पूरे किये काम, लक्ष्य -बिना बलिया का विकास किये नहीँ है विश्राम
मधुसूदन सिंह
बलिया।। राजनीति मे कहावत है कि वोट लेने के टाइम चाहे जितने वादे करों, चुनाव जीतने के बाद यह जरुरी थोड़े है कि किये गये वादे पूरे ही किये जाय? कसमें वादे......... वादें है वादों का क्या? लेकिन बलिया नगर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उपरोक्त सोच के बिल्कुल उलट है। इनका मानना है कि अगर वादा कर दिया तो चाहे कुछ भी हो निभाना तो है ही। बलिया ने प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकारों मे कई मंत्रियों के होने के वावजूद इच्छा शक्ति की कमी के चलते जनपद का विकास अवरुद्ध था। अब परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया के विकास के हनुमान बनते जा रहे है।
जिस समय दयाशंकर सिंह चुनावी मैदान मे उतरे तो उन्होंने जनता से निम्नलिखित वादें किये थे.................
बलिया की पहचान " महर्षि भृगु जी " के मंदिर को भव्यतम रूप देकर इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा। बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेला के लिये स्थायी भूमि का प्रबंध कर इसे राष्ट्रीय मेला का दर्जा दिलाया जायेगा।
बलिया नगर के विस्तार और बाढ़ की समस्या से स्थायी समाधान के लिये एएक मास्टर प्लान तैयार कर बलिया नगर को दक्षिण मे गंगा नदी के किनारे बांध बनाकर फेफना से हल्दी तक फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जायेगा।
ऐतिहासिक कष्टहर नाला (कटहर नाला ) को अतिक्रमण मुक्त कर उसकी गहराई को बढ़ाकर साफ करके उसके किनारे "पाथ वे " और बागवानी करके सुन्दरीकरण किया जायेगा।
सुरहा ताल मे बाढ़ व बरसात के पानी की वजह से बलिया, बैरिया व बांसडीह विधानसभा के लगभग 84 गांव वर्ष भर जलमग्न रहते है और किसान अपनी कृषि योग्य भूमि पर खेती नहीँ कर पाते है।वरुणा ड्रेन के माध्यम से पानी की निगरानी कर उस अतिरिक्त पानी को दूसरे गाँवों मे भेजा जायेगा।
अमर सेनानी मंगल पांडेय के नाम से एक इंजीनियरिंग कॉलेज और महर्षि भृगु के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा।बलिया मे एक कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार "बलिया लिंक एक्सप्रेस वे " के माध्यम से हल्दी तक कराया जायेगा। माल्देपुर मोड़ से जमुआ तक NH31 का चौरीकरण और डिवाइडर बनाकर यातायात को सुगम बनाया जायेगा। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था के लिये बलिया मे तीनचिन्हित तीन स्थानों पर मल्टी लेवल अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा।
बलिया के सभी प्रमुख बाजारों मे सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे जिससे व्यापारियों व ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित होंगी।
किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिये बलिया मे स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाकर निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित कराया जायेगा।
वीर लोरिक स्टेडियम को उच्चीकृत करते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, एवं बलिया के अन्य स्थानों पर जमीन की उपलब्धता के आधार पर राज्य स्तरीय स्टेडियम बनाया जायेगा।
बलिया के जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर इसे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाया जायेगा जिसमे 24 घंटे जांच की सुविधा, वेंटीलेटर युक्त आईसीयू के साथ ही जीवन रक्षक प्रणाली युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी जायेगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग व पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी। सेना, पुलिस मे भर्ती के लिये तैयारी करने वाले नवजवानों के लिये निःशुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा मे खेल का मैदान व ओपन जिम की व्यवस्था की जायेगी।
प्रस्तावित हल्दीया प्रयाग जलमार्ग मे बलिया नगर के शिवरामपुर घाट के पास बंदरगाह का निर्माण कराया जायेगा।
वादें जिनको परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कर दिये पूरे.........
बलिया जनपद के नौरंगा से दूबे छपरा के बीच अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क जलपोत संचालन प्रारंभ किए जाने पर, नौरंगा के पूर्व प्रधान श्री राज मंगल ठाकुर जी ने बलिया पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
परिवहन निगम में पहली बार 2016 से 25 तक के मृतक आश्रित 1165 को नौकरी। महाराष्ट्र के बाद दूसरा निगम यूपी। 9500 नयी बसें आ रही। राखी में तीन तक छूट। 80 हजार महिलाएं यात्रा की । पैनिक बटन, बीयर पी रहे थे पैनिक बटन से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया चार लोगों को, बसों मे जीपीएस लगा।
लगभग 5 दशकों से अधिक समय से बलिया के पत्रकारों की एक ही मांग थी एक अदद छत, जिसको परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया पूर्ण, लगभग 1300 स्क्वायर फिट मे निर्माण कार्य प्रारम्भ
आइएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल ), उजियार, रसड़ा बस अड्डा को बनाने का प्रस्ताव पास , बलिया मे भी डबल डेकर व इलेक्ट्रिक बसें जल्द चलेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1000 बसें की खरीद हो रही। बलिया के हर गांव को छोटी बसों से जोड़ा जायेगा ।
मेडिकल कालेज का होगा शीघ्र शिलान्यास। इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये टाउन पॉलिटेक्निक के प्रबंधन ने मांगी गयी है जमीन, जमीन मिलते ही होगा शिलान्यास।
-भृगु कारिडोर के निर्माण के लिए करीब 102 करोड़ रुपये पर्यटन विभाग को स्थानांतरित।
-माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोर लेन मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर , कुल लागत 55 करोड़ रुपये।
-रामपुर महावल में 14 करोड़ रुपये की लागत से रेगुलेटर का कार्य पूर्ण, आजादी के बाद पहली बार रेगुलेटर बदला गया ।
-72 करोड़ रुपये की लागत से रामपुर महावल से बहादुरपुर तक पक्का कटहर नाला का निर्माण व दोनों ओर पाथ-वे तथा पार्क व अन्य सुंदरीकरण का कार्य सिंचाई विभाग को सुपुर्द।
-नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में एक वर्ष के अंदर कुल 54 सड़कों का निर्माण ।
-पूरे शहर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसी टीवी कैमरा लगाने के लिए उप्र परिवहन विभाग से करीब छह करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत।परिवहन विभाग ने 31 मार्च को ही भेज दिया 2.80 करोड़।
-नगर के शहीद पार्क चौक के सभी छह रास्तों पर भव्य गेट का निर्माण कार्य प्रस्तावित।
-शहीद पार्क का सुंदरीकरण, म्यूजियम, ओपन फूड कोर्ट, ताम्र पत्र पर शहीदों का नाम अंकित कराया जाएगा।
-नगर के सभी चौराहों पर स्थित सेनानियों आदि की प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण।
-स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं जिनमें स्मार्ट पाथ-वे एवं सोलर ट्री आदि कार्य स्वीकृत।
-शहर के पेयजल व्यवस्था हेतु मिश्र नेवरी में 13,50 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत।
-विगत कई वर्षों बंद पड़े सीवरेज व्यवस्था के लिए 270 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त। निर्माण कार्य प्रगति पर, सीवर के शीघ्र शुरू होने के आसार।
-जल निकासी योजना अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में नए नालों के निर्माण कार्य की स्वीकृति।
-आवास विकास कालोनी, श्रीराम विहार कालोनी व काजीपुरा हरपुर में नाला व सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृत।
-शहर के सभी मोहल्लों में शुद्ध् पेयजल की व्यवस्था के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत।
-करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से शहर के कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था की गई।
-शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए नगर में कई जगह पर पार्किंग स्थल के स्थान चयनित।
-महावीर घाट मार्ग से कूड़ा हटाने का कार्य प्रारंभ, बसंतपुर में कूड़ा निस्तारण केंद्र चालू, प्रतिदिन जाएगा 50 टन कूड़ा का हो रहा है निस्तारण।
-नगरपालिका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मई 2022 में स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयन।
-शहर में व्यापारियों के सुगम व्यवसाय व व्यापार के लिए कई जगह पर शापिंग कांप्लेक्स बनाने को सरकारी जमीन चिंहित।
-पटरी दुकानदारों, रेहड़ी, ठेला व खोमचा वालों के विकास के लिए वृहद कार्ययोजना।
-स्वास्थ्य सेवाओं को नगर के आमजन तक पहुंचाने के लिए हर तीन वार्ड पर छोटा क्लीनिक का निर्माण।
-नगर के विस्तारीकरण व नगरपालिका परिषद का क्षेत्र बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित,आवास विकास परिषद बनाने का कार्य प्रस्तावित।
-शासन से वर्ष 2023-24 में ददरी मेला को राज्यस्तरीय मेला लगाने की योजना थी , लेकिन मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिये दिल्ली भेजे गये प्रस्ताव के चलते स्थगित।
-बलिया के बस अड्डे को हवाई अड्डे की तर्ज पर बनाने के लिए 56 करोड़ रुपये से एनबीसीसी कंपनी द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है।
-शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 23 किमी के बाईपास का कार्य प्रारंभ।
-वर्षों से जर्जर विजयीपुर पुलिया से आंख अस्पताल तक सीसी मार्ग के निर्माण के लिए धन स्वीकृत,व कार्य पूर्ण ।
-शहर की लगभग सभी प्रमुख जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य हाट मिक्स प्लांट से ।
-वर्षों से जर्जर पड़े काजीपुरा मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर , काजीपुरा में छह अन्य मार्गों व नाली का निर्माण कार्य स्वीकृत ।
-महुआ मोड़ से मिड्ढी चौराहा, एनसीसी चौराहा होते हुए परिखरा पार्किंग होटल तक दोनों तरफ नाली व डिवाईडर सड़क का कार्य प्रगति पर ।
-एनसीसी तिराहा से कुंवर सिंह चौराहा होते हुए कटहर नाला तक छह करोड़ रुपये की लागत से बड़े नाले का निर्माण कार्य पूर्ण।