ग्रैंड गरबा जागरण नाम कही सुने है क्या? जागरण मे गरबा, भक्ति की नई शुरुआत बलिया से, प्रशासन ने नहीँ दी है अनुमति
बलिया।। आज तक आप ने देवी जागरण, भागवत जागरण आदि सुने होंगे लेकिन ग्रैंड गरबा जागरण नाम कही नहीँ सुने होंगे। लेकिन बलिया मे आपको यह नाम भी सुनने को मिल जायेगा। बता दे कि बलिया मे आज शनिवार को ग्रैंड गरबा जागरण नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने इससे पहले ग्रैंड डांडिया नाम से 4 अक्टूबर 2025 को कार्यक्रम कराने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी थी लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीँ दी जिसके चलते यह कार्यक्रम नहीँ हो पाया।
पुनः इसी आयोजक मंडल ने इसी कार्यक्रम को धार्मिकता का लबादा ओढ़ा कर जिला प्रशासन की आंख मे धूल झोकने के लिये आवेदन दिया था लेकिन फिर से जिला प्रशासन द्वारा नई शुरुआत नहीँ करने की परम्परा को जारी रखते हुए अनुमति नहीँ प्रदान की है। बावजूद इसके आयोजकों द्वारा 11 अक्टूबर 2025 को सायं 4 बजे से कुंवर उपवन मे कराने की तैयारी जोरों पर है। बिना अनुमति के कार्यक्रम कराने की कोशिश यह दर्शाता है आयोजको को जिला प्रशासन से कोई खौफ नहीँ है।
इस संबंध मे नगर मजिस्ट्रेट श्री आशाराम वर्मा से जब बातचीत की गयी तो उनका स्पष्ट रूप से कहना था कि किसी भी ग्रैंड गरबा जागरण की अनुमति नहीँ दी गयी है। अगर ऐसा प्रयास होता है तो आयोजको के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिये शहर कोतवाल को निर्देश जारी कर दिया गया है। श्री वर्मा ने कहा है कि किसी भी सूरत मे नई परंपरा की शुरुआत नहीँ होने दी जायेगी। बता दे इस समय बलिया मे धारा 163 लागू है जिसके अनुसार एक जगह 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है।