Breaking News

ऐसे सजेंगे कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाट जाने वाले मर्ग

 




बलिया।।ऐतिहासिक,पौराणिक,धार्मिक और सांस्कृतिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान में मार्गो में निम्न व्यवस्था पिछली बार से बेहतर की जायेगी।इस बार अनावश्यक खर्च से बचते हुए श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बढ़ाई जाएगी ---

(१) महावीर घाट से कार्तिक पूर्णिमा स्नान घट तक प्रकाश और स्वच्छता व्यवस्था बेहतर कर मार्ग प्रकाशित किया जाएगा।

 (२)मार्ग में कलश,त्रिशूल और विशेष लाइट लगायी जायेगी।

 (३)मार्ग में प्रथम बार 5  विशेष द्वार बनाया जाएगा जिनका नाम महर्षि भृगु द्वार,महर्षि दर्दर मुनि द्वार, मां गंगा द्वार,मा सरयू द्वार तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान द्वार बनाया जाएगा।

(४)कार्तिक पूर्णिमा में आए श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी ताकि लोग खुले आकाश में न रहे।

 (५)पेय जल के लिए टैंकर और समुचित व्यवस्था 

 (६)कार्तिक पूर्णिमा घाट में तट सुरक्षा के लिए सिर्फ टीम लगाई जाएगी तथा बैरीकेट किया जाएगा,नाव लगाई जाएंगी।

 (७)सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत ,भजन ,शास्त्रीय नृत्य आदि शास्त्रीय कार्यक्रमों को विशेष महत्व दिया जाएगा

 (८)महिलाओं के लिए विशेष चेंजिंग रूम और शौचालय की संख्या में विधि की जायेगी।

 (९)सीसीटीवी कैमरा से कार्तिक पूर्णिमा क्षेत्र सुसज्जित किया जाएगा

 (१०) कार्तिक पूर्णिमा में आरती और दिवाली प्रकाश का विशेष आयोजन किया जाएगा।