Breaking News

बलिया मे पत्रकारों का बांसडीह कोतवाल के खिलाफ अनोखा मौन प्रदर्शन, डीएम ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

 




बलिया।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह के नेतृत्व मे अनोखा मौन प्रदर्शन 

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, महासचिव सर्वेद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ जैदी भी थे साथ 

दर्जनों पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन 

पत्रकारों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ दूसरी बार जमकर विरोध प्रदर्शन

बांसडीह इंस्पेक्टर संजय सिंह के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन 

 तख्ती पर SHO को सस्पेंड करों लिखकर किया गया विरोध प्रदर्शन 




मुंह पर काली पट्टी बांध कर पत्रकारों ने मौन रहते हुए DM से लगायी न्याय की गुहार 

SHO संजय सिंह पत्रकार राजू गुप्ता से एक खबर को चलाने को लेकर थे नाराज

ADG,DIG की प्रेस वार्ता में राजू गुप्ता ने बांसडीह कोतवाल के काले कारनामो की खोली थी पोल 

पोल खोलने से SHO संजय सिंह थे बहुत नाराज, 

पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश लेने स्वयं वादी बनकर सीजेएम कोर्ट पहुंचे थे कोतवाल 

पत्रकार को कोर्ट के बाहर  दी थी राजू गुप्ता को जान से मारने की धमकी 

पहले दिये गये पत्रक पर कार्यवाही न होने से पत्रकारों ने किया मौन प्रदर्शन 

डीएम मे न्याय दिलाने का दिया आश्वासन