पारिवारिक विवाद मे जमकर चले लाठी डंडे, सात घायल
नजरुल बारी
सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र में बुधवार को पारिवारिक जमीनी विवाद ने उस समय विकराल रूप ले लिया जब दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी लाठी-डंडों और चाकूबाजी में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों के करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के शरीर खून से लथपथ हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद एक ही परिवार के सदस्यों के बीच पुरानी जमीन के बंटवारे को लेकर था। बताया जा रहा है कि इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। पहले भी कई बार बहसबाजी हो चुकी थी, लेकिन बुधवार को स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने रात में एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट की इस घटना में 50 वर्षीय विनोद सैनी पुत्र स्व. प्रकाश, 40 वर्षीय विरेंद्र सैनी पुत्र विनोद, 28 वर्षीय सुरेश सैनी पुत्र विनोद, 25 वर्षीय बबिता पत्नी सुरेश माली, 35 वर्षीय सुरेश पुत्र स्व. प्रकाश, 30 वर्षीय बब्लू पुत्र विनोद और 22 वर्षीय अजय पुत्र विनोद घायल हो गए। सभी को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को बलिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है। क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक ने बताया जांच चल रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपसी जमीनी विवाद का मामला है।