मिठाई वाला चौराहे से मनोज पाण्डेय चौराहे तक की सड़क को स्मार्ट सड़क बनाने की मांग
लखनऊ।। मिठाई वाला चौराहे से मनोज पाण्डेय चौराहे तक की सड़क को स्मार्ट बनाने की मांग गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति की सचिव रूप कुमार शर्मा के विवेक खण्ड 3 स्थित् निवास स्थान पर इं. वी. के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। वर्तमान में इस सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन होने के कारण मुख्य सड़क पर सुगम यातायात में जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क के दोनों तरफ की सर्विस लेन को समाप्त कर पूरी सड़क को एक लेवल में करके बीच में डिवाइडर व फुटपाथ बनाया जाए। सड़क को दोनों तरफ यूटीलिटी डक्ट बनाकर बिजली व केबल के तारों को अण्डर ग्राउंड किया जाए।
समिति के अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र ने मांग की कि मिठाई वाला चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाए तथा चौराहे का नाम "परशुराम चौक" किया जाए।
सचिव रूप कुमार शर्मा ने "हर घर तिरंगा अभियान" के अन्तर्गत नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं तथा तिरंगे के साथ परिवार व अपनी फोटो सोशल मीडिया के साथ https://harghartiranga.com/ पर शेयर करें। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों को झण्डे वितरित किए गये। समिति के द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभिषेक मेमोरियल पार्क में ध्वजारोहण आयोजित किया जाएगा।
विवेक खण्ड 3 व 4 में जलभराव तथा विवेक खण्ड 4 मार्केट के पास शौचालय की दुर्दशा व आसपास फैलने वाली बदबू, नालियों की सफाई व नालियों को नाले से जोड़ने के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया।
बैठक में इं. वी. के. मिश्र, आलोक मिश्रा, ए. के. खण्डेलवाल, बाल गोविन्द पालीवाल, रूप कुमार शर्मा, सुब्रत रॉय, मनोज कुमार बोस, सतीश सेठ, वी. के. पाण्डेय, अमित कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जे. पी. मिश्रा, के. आर. गुप्ता, अशोक कुमार जायसवाल, राजेश कुमार मुद्गल उपस्थित थे।