विधायक रसड़ा के माध्यम से रेल मंत्री को भेजा पत्रक, की जम्मू तवी एक्सप्रेस को वाया रसड़ा चलाने की मांग
रसड़ा बलिया।। रसड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के माध्यम से रेल मंत्री को पत्रक भेजकर वाया फेफना गाजीपुर औड़ीहार के रास्ते शीघ्र ही संचालित होने जा रही जम्मू तवी एक्सप्रेस को वाया रसड़ा संचालित कराने की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने आश्वासन दिया कि वो रेलमंत्री जी से बात करके इस मांग को पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे।
पत्रक सौपने वालों मे सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल, धर्मवीर जी, जावेद अंसारी, बबलू जावेद,मुन्ना कनौजिया,रंजीत कुमार, एजाज अहमद , राजकुमार गुप्ता,सिराज अहमद डीएम,कृष्णा प्रजापति, इसरार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।