Breaking News

जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लंबित आर.सी. वसूली में प्रगति लाने के दिए निर्देश

 



 बलिया।। जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली प्रमाण-पत्रों (आर.सी.) के वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। 

 जिलाधिकारी ने विभागवार एवं तहसीलवार आर.सी वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी तहसीलदारों एवं संबंधित अधिकारियों को सभी लम्बित आर.सी. का मिलान कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अमीनो के साथ बैठक कर तहसील स्तर पर लंबित आर.सी. वसूली में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तहसील स्तर पर 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर आर.सी वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को प्रति सप्ताह विभागवार वसूली की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)  अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।