Breaking News

अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों पर टूटा रेवती पुलिस का कहर :5000 लीटर लहन, 30 भट्ठी को किया नष्ट, 200 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ एक गिरफ्तार



बलिया।। मंगलवार को रेवती पुलिस का जोरदार कहर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के ऊपर टूटा है। रेवती पुलिस ने थाना क्षेत्र के भाखर मे अवैध रूप से बनायीं जा रही कच्ची शराब की भट्ठीयों पर छापमारी करते हुए हजारों लीटर लहन और कई दर्जन भट्ठीयों को न सिर्फ नष्ट किया बल्कि एक व्यक्ति को अपमिश्रित शराब के साथ गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों मे हड़कंप मच गया है।

बता दे कि जनपद मे अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के मामले मे रेवती नंबर वन पर है। यहां सबसे ज्यादे कच्ची शराब थाने के ठीक पीछे और भाखर मे बनती है। इसके बाद नदी के किनारे भी कई स्थानों पर कच्ची शराब बनायीं जाती है। पूरे प्रदेश मे रेवती थाना एक मात्र ऐसा थाना है, जहां थाने के पीछे ही बड़ी मात्रा मे कच्ची शराब बनती है। कुछ दिनों पहले ही थाने की कमान संभालने वाले प्रशांत चौधरी के लिये इन कच्ची शराब बनाने की भट्ठीयों को न सिर्फ नष्ट करने का है, बल्कि नष्ट होने के बाद दुबारा शुरू न हो, इसको सुनिश्चित करने की है।



मंगलवार को प्रशांत चौधरी की टीम ने अपने मिशन कच्ची शराब की भट्ठीयों को नष्ट करना, के क्रम मे थाने से लगभग 2 किमी दूर भाखर मे कच्ची शराब की भट्ठीयों ने जोरदार हमला किया है। इस छापमारी मे रेवती पुलिस ने लगभग 5 हजार लीटर लहन, 500 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी, 1 किग्रा यूरिया, 900 ग्राम नमक के साथ 30 भट्ठीयों को नष्ट किया। साथ ही कई प्लास्टिक के ड्रम को भी नष्ट किया। इस कार्यवाही मे पप्पू पासवान पुत्र स्व0 दिलीप पासवान निवासी ग्राम भाखर थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 26 वर्ष को 200 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार भी किया है।

ड्रम को भी नष्ट किया। इस छापमारी मे पुलिस ने भाखर बाँसकोठी के पास मुर्गी फार्म के पीछे पास से 200 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ पप्पू पासवान (26)पुत्र स्व दिलीप पासवान निवासी भाखर थाना रेवती को गिरफ्तार किया है। पप्पू के खिलाफ मु0अ0सं0 086/2025 धारा 60 (1) EX ACT व 274.275  बी0एन0एस0 के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।


 अब देखना है कि रेवती पुलिस अपने थाने के पीछे की कई दर्जन भट्ठीयों को कब नष्ट करती है। आज की इस छापमारी की कार्यवाही मे व0उ0नि0  प्रभाकर शुक्ल थाना रेवती, उ0नि0  आशुतोष मद्धेशिया थाना रेवती,हे0का0 श्रीप्रकाश सिंह थाना रेवती,का0 संतराज यादव थाना रेवती,का0 अंकित सिंह थाना रेवती,का0 अनिल चौधऱी थाना रेवती जनपद बलिया शामिल थे।