Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा

 




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।। कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) सोमवार को नगर पंचायत नगरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों व इबादतगाहों में पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की। तत्पश्चात एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। इसके बाद बकरों की कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्दों व ईदगाहों पर में फोर्स तैनात रही।

             बकरीद पर सुबह से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों एवं ईदगाहो पर लोगों का जमावड़ा लगना शुुरू हो गया। भीषण गर्मी में मस्जिदों व ईबादतगाहों पर जगह पाने के लिए मुस्लिम बंधु सुबह से ही निकल पड़े। निर्धारित समय तक पूरा मस्जिद व ईदगाह खचाखच भर गया। तय समय पर मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अदा की। इस दौरान एक साथ सैकड़ों लोगों के सिर अल्लाह के बादगाह में झुके। खुतवा सुुनने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल बकरीद का बधाई दिया।


 इस मौके पर मदरसा खादेमुल इस्लाम के इमाम गुलाम नबी, एडवोकेट शफीक अहमद,समाजसेवी एवं शहबान ग्रुप के चेयरमैन इश्तेयाक अहमद, प्रबंधक मो युनुस, रिजवान भाई, अब्दुल्लाह शाह, मो इमरान, समीम, मौला बक्स, मो आलम, सभासद रियाजुद्दीन राइन, पप्पू कुरैशी, मुमताज अंसारी, डा अवैस असगर हाशमी, अयान इश्तेयाक, अरबाज के आलावा ईओ त्रिभुवन नारायण मिश्र, सभासद मुंशी यादव, अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उमाशंकर राम,चंदन पांडेय, काशीनाथ जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। जमीन पड़सरा, डिहवा, नरही, गोठवां, ताड़ीबड़ा गांव, खनवर सहित तमाम गावो में ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स क्षेत्र में चक्रमण करते रहें।