दबंग पियक्कड़ गुंडई के बल पर फ्री में पीते हैं ताड़ी, दुबहड़ क्षेत्र के नगवा गांव का है मामला
ताड़ी व्यवसायी ने दुबहड़ पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।।थाना क्षेत्र के एक ताड़ी व्यवसायी ने दुबहड़ पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित सुभाष चंद्र पासी ने दुबहड़ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैं आबकारी विभाग से एक लाइसेंस धारी ताड़ी व्यवसाय हूं। ग्राम सभा नगवा में मेरे नाम से ताड़ी का ठेका चलता है। मैं अपने सुविधानुसार ताड़ी बेंचने के लिए कुछ लोगों को अलग-अलग, टुकड़े टुकड़े में दिया हूँ। लेकिन ये लोग अब ताड़ी का पैसा नही दे रहे हैं। जिसके कारण मुझे आबकारी विभाग का टैक्स जमा करने में परेशानी हो रही है।
इसके पहले ताड़ी व्यवसायी ने कहा था कि पुलिस मेरे साथ दबंगई नहीं करती है। बल्कि वहां के स्थानीय लोग जबरदस्ती ताड़ी छेवाते अर्थात उतरवाकर पीकर चले जाते हैं तथा पैसा भी नहीं देते हैं और बिना कारण हमें परेशान भी करते हैं। वहीं ताड़ी व्यवसायी ने बताया कि किसी यूट्यूब न्यूज़ चैनल वाले द्वारा कितना पैसा देते हैं ? ऐसा करके सवाल किया गया है। जिसमें मेरे द्वारा लाइसेंस का शुल्क जमा करने वाले पैसे के बारे में बताया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। पुनः वीडियो में पुलिस पर भी पैसा मांगने का आरोप लगाया था। लेकिन अब उसने पुलिस द्वारा पैसा मांगने के आरोप को खारिज करते हुए पीड़ित ने कहा कि पुलिस हमसे किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं मांगती है। कहा कि पुलिस हमसे कभी भी पैसा नहीं मांगी है। केवल वहाँ के स्थानीय दब॓ग पियक्कड़ लोग परेशान कर रहे हैं। जिसे मैं छोटे-छोटे टुकड़ों में बेचने के लिए दिया हूं, वे लोग पैसा नहीं दे रहे हैं।