एनएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया। क्षेत्र के श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाइयों के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का वृहद आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह नें रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनएसएस के सभी स्वयंसेवक सेविकाओ ने मतदाता जागरूकता संबंधी जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। चाहे नर हो या नारी मतदान हमारी है जिम्मेदारी। वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है। मतदान हमारा है अधिकार , इसे न जाने दे बेकार आदि नारे लगाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर रहे थे।
रैली महाविद्यालय से निकलकर नरही गांव व चट्टी का भ्रमण कर महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर बैठक में तब्दील हो गई।तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राचार्या ने कहा कि लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व है। मत फीसद बढ़ाने में युवाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है।सभी स्वयं सेवक एवं सेविकाए अपने घर व पड़ोस के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए बूथ तक भेजे। इससे अधिक से अधिक मतदान का लक्ष्य हासिल करने में आसानी रहेगी। उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामजी सिंह व डॉ शोभा मिश्रा ,डॉ बलिराम राय, डा कृष्ण मोहन सिंह, प्रदीप मिश्रा , संतोष कुमार नें प्रतिभाग किया।