Breaking News

बीआरसी पर गणित विज्ञान क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2004 के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय गणित विज्ञान क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद, खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह एवं नगर पंचायत नगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

         कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय गोठाई के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत तथा नारी सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। क्विज प्रतियोगिता में आसिया अंसारी प्रथम, मनीष यादव द्वितीय, खुशबू तृतीय, अंश चतुर्थ, अंशु पंचम तथा विज्ञान प्रदर्शनी में रजनीश एवं उमेश प्रथम, अंकित द्वितीय, अवनीश तृतीय, शांति चतुर्थ, सागर पंचम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में बीईओ आरपी सिंह ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एक ऐसी युक्ति है जिससे व्यक्ति से लेकर राष्ट्र तक का विकास किया जा सकता है।कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार राय जिला समन्वयक निर्माण ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित 44 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 270 बच्चों ने बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्हें पालीबैग,कॉपी,पेंसिल, ज्यामितीय बॉक्स, कलम आदि से पुरस्कृत किया गया।






कार्यक्रम में 10 बच्चे जिला प्रतियोगिता हेतु चयनित किए गए। जिन्हे प्रशस्ति पत्र के साथ नगद राशि भी प्रदान की गई।विज्ञान प्रदर्शनी में नेशनल कॉन्वेंट स्कूल नगरा की शालिनी राय, सोनम सिंह, विष्णु शर्मा आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा किया। बीईओ ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।एआरपी दयाशंकर, शैलेंद्र प्रताप यादव,अशोक वर्मा,अशोक शर्मा,राम प्रवेश वर्मा, बच्चालाल,बृजेश, महिमा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।अजीत यादव एआरपी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।