Breaking News

दो घरों में शादी की खुशियां मातम में बदली



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।सोमवार की रात नगरा गड़वार मार्ग पर तिलकारी मोड़ पर मिक्चर मशीन और बाइक की आमने सामने टक्कर में काल कवलित हुए थाना क्षेत्र के खनवर निवासी दोनो युवकों विकास उर्फ शैलेन्द्र और तथा विवेक उर्फ बंटी के घर में एक पखवाड़े के भीतर ही मांगलिक कार्य आयोजित होने वाला था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।22 फरवरी को विकास के बड़े भाई की तिलकोत्सव था जिसकी तैयारी परिजन धूमधाम से कर रहे थे।विकास दो भाई था और गॉव के एक कम्पनी में रोलर चालक था।वहीं 1 मार्च को  पिता के इकलौते पुत्र विवेक का वरईक्षा होने वाला था। विवेक की तीन बहने हैं।एक बहन की शादी हो चुकी है।इस घटना से दोनो के घर मातम पसर गया है।