Breaking News

सनबीम स्कूल : तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स कैंप "उड़ान" का हुआ शुभारंभ




बलिया ।।शिक्षा का उद्देश्य न केवल बौद्धिक क्षमता को विकसित करना अपितु सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक रुप से विकास करना होता है। यही कारण है कि विद्यालयी पाठ्यक्रम में क्रीड़ा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।

बलिया जिले का सनबीम स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर अत्याधिक बल देता है,इसी कारण विद्यालय द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की क्रियात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है।

परीक्षा तथा अन्य गतिविधियों के समान ही क्रीड़ा भी वार्षिक सत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है, अतः विद्यार्थियों में स्फूर्ति बढ़ाने एवम उनका मानसिक तनाव कम करने हेतु विद्यालय में वार्षिक सत्र के अंत में प्रतिवर्ष एनुअल स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमे विद्यालय के बच्चे अपने कक्षा के अनुरूप निर्धारित खेलों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते हैं एवम पदक, ट्रॉफी अपने नाम करते हैं।





 ज्ञात हो कि दिनांक 27 दिसंबर 2023 को  विद्यालय प्रांगण में इस कैंप का शुभारंभ अत्यंत जोश एवम उत्साह के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह तथा प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह के द्वारा किया गया।

कैंप के प्रथम दिवस कक्षा तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियों हेतु सैक रेस, लेमन रेस, स्कीपिंग,100 मीटर रेस, रिले रेस ब्रॉड जंप आदि का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे बाल खिलाडियों ने अपना जोरदार एवम शानदार प्रदर्शन किया।




कैंप के प्रथम दिन  क्रमशः आयुष यादव, सौम्या सिंह, कृष्णा यादव, अनन्या चतुर्वेदी, कार्तिक सिंह, जान्हवी सिंह, सुशांत सिंह, अनुराग कुमार, आकाश मिश्रा,अभियान यादव, आदित्य तिवारी, कुमारी स्तुति सिंह, शशि राज, श्रृष्टि प्रजापति, तलत बानो ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।


सभी विजेताओं को विद्यालय के निदेशक तथा प्रधानाचार्या ने पदक एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक श्री संतोष चतुर्वेदी, हेड मिस्ट्रेस शहर बानो, खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह, तरुण सक्सेना, राहुल मिश्रा, राजेश सिंह, अबू सईद, प्रीति, कमल आदि उपस्थित रहे।