Breaking News

स्वर्गीय गौरी भईया फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां पूर्ण, बुधवार से लगेगा फुटबॉल का कुंभ, पूर्व मंत्री ने लिया जायजा





 पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लिया तैयारियों का जायजा

बलिया ।। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित 'स्वर्गीय गौरी भईया राज्य आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता' की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी मंगलवार सुबह वीर लोरीक स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे । प्रतियोगिता के निमित खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही पूर्व मंत्री ने खेल मैदान का भी निरीक्षण किया । मौके पर उपस्थित जिला खेल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।






विदित हो कि प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 19 फरवरी को वीर लॉरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाना है । प्रतियोगिता के निमित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा उद्घाटन आज (15 फरवरी) स्वर्गीय गौरी भईया की धर्मपत्नी ममता सिंह द्वारा किया जाएगा । प्रतियोगिता के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी, अयोध्या एवम बरेली, स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ एवम सैफई के अलावा प्रयागराज, गोरखपुर व मऊ की टीमें मंगलवार देर शाम तक बलिया पहुंच गई । प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह एवम जिला वॉलीबाल एसोसिएशन से नीरज राय, मोहम्मद जावेद आदि तैयारियों को अंतिम रूप देते दिखे ।



बलिया पहुंचे उप्र फुटबॉल एसो. के निर्णायक


बलिया । प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के निर्णायकों भी देर रात तक बलिया पहुंचे । जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर से राशिद एवम प्रदीप मिश्रा, लखनऊ से निताई सरदार लखनऊ, देवरिया से उपेंद्र शुक्ला, लखीमपुर से मनोज तिवारी, गाजीपुर से मेहरुद्दीन खान, इफ्तिखार खान व मोहम्मद रजाउल्लाह, वाराणसी से जयराम यादव, व बलिया से अमल कुंवर निर्णायक की भूमिका निभाएंगे वहीं मैच कमिश्नर मोहम्मद आरिफ नजमी होंगे ।