Breaking News

बनारस रेलवे स्टेशन को मिला गुणवत्ता, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र, इन गाड़ियों मे लगा एचएलबी रैक



वाराणसी।। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित गुणवत्ता संगोष्ठी में बनारस स्टेशन  के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक पूर्ण करने के उपरांत ISO 9001:2015, ISO 14001:2015, एवं ISO 45001:2018 का प्रमाण पत्र प्रतिष्ठित प्रमाणपत्र संस्थान "करेक्ट सर्टिफिकेशन" के बिजनेस हेड श्री मनीष श्रीवास्तव व एडमिन हेड तृप्ति सिंह द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी   श्री रामाश्रय पाण्डेय ने प्राप्त  किया  ।

विश्व स्तरीय सुविधाओ से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का  बनारस रेलवे स्टेशन पूर्व मे ही अपनी उच्च गुणवत्ता, साफ़-सफाई के रख- रखाव एवं यात्री सेवाओं के लिए समर्पित है । बनारस  स्टेशन को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट,“Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा  “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018 सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं    ।  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के लिए यह गौरव का विषय है कि संरक्षा,सुरक्षा,परिचालन,यात्री सुविधा,पर्यावरण संरक्षण एवं उन्नत तकनीकों के प्रयोग हेतु यह तीनों सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं ।

बनारस स्टेशन  को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है  जिसके लिए उत्तर प्रदेश के  प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस कार्य हेतु प्रक्रिया का अनुमोदन (Consent to Oprate) प्राप्त कर लिया गया है ।  बनारस  रेलवे स्टेशन पर एन जी टी (National Green Tribunal-NGT) के मानकों के अनुरूप जल एवं वायु क्वालिटी को नियंत्रित रखते हुए ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है ।  बनारस स्टेशन जो की तीन वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय संस्था (क्वालिटी सर्किल ऑफ़ इण्डिया) QCFI द्वारा 5 S प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उस स्तर को कायम रखे हुए है । अब बनारस स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्य स्थल प्रबंधन हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था JUSE(यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स) का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करने की आहर्ता पूरी कर चुका है और QSFI टीम द्वारा इस बावत स्टेशन प्रबंधन में किया गये सुधारों  की ऑडिट रिपोर्ट  जापान भेजी गयी है ।  

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री. रामाश्रय पाण्डेय ने आई.एस.ओ. कार्य से सम्बंधित टीम व अधीनस्थ को इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दी इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएन.एच.एम) श्री अलोक केशरवानी, जनसंपर्क अधिकारी श्री अशोक,स्टेशन अधीक्षक/बनारस श्री अरुण कुमार एवं बनारस रेलवे स्टेशन की पूरी टीम उपस्थित थी ।

 








लखनऊ छपरा लखनऊ और उत्सर्ग एक्सप्रेस अब चलेगी एचएलबी रैक से 

 वाराणसी।। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियाँ विभिन्न तिथियों से एल.एच.बी रेक से चलायी जायेगी । पुराने कोचों की तुलना में नये एल.एच.बी रेक यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से उन्नत हैं ।

- 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 16 दिसम्बर, 2022 से लखनऊ जं. से एवं 19 दिसम्बर, 2022 से छपरा से तथा 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 17 दिसम्बर, 2022 से छपरा से एवं 18 दिसम्बर, 2022 से फर्रूखाबाद से एल.एच.बी रेक से चलायी जायेगी। इस एल.एच.बी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 21 कोच रूप से लगाये जायेंगे।

15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस की रेक संरचना में 17 मार्च, 2023 से लखनऊ जं. से एवं 20 मार्च, 2023 से छपरा से तथा 15083/15084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस की रेक संरचना में 18 मार्च, 2023 से छपरा से एवं 19 मार्च, 2023 से फर्रूखाबाद से पुनः परिवर्तन किया जायेगा। परिवर्तित एल.एच.बी.रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 21 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।





दादर बलिया दादर के फेरो का हुआ विस्तार 

वाराणसी।।  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही 01025/01026 दादर-बलिया-दादर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार सात फेरों तथा 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार नौ फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा। इन गाड़ियों का मार्ग, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।   

- 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 से 30 दिसम्बर,2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सात अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जायेगी । 

- 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर,2022 से 01 जनवरी,2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सात अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जायेगी । 

- 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 17 से 31 दिसम्बर,2022 तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को नौ अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जायेगी । 

- 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी 19 दिसम्बर,2022 से 02 जनवरी,2023 तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को नौ अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जायेगी।