Breaking News

संस्कार भारती के संस्थापक को दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

 




बलिया: संस्कार भारती के संस्थापक कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के निधन के बाद शोकसभा का आयोजन पं केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान में हुआ। उनका निधन विगत 10 जून को हो गया था। इस अवसर पर संस्कार भारती व कला से जुड़े लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी। 


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं ध्येय गीत से हुई। अध्यक्षता करते हुए डॉ भोला प्रसाद आग्नेय ने कहा कि बाबा योगेंद्र जी ने एक कला ऋषि के रूप में अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। उनको ललित कलाओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्र के सभी लोक कलाओं की विस्तृत जानकारी थी। वह हमेशा उभरते हुए नए-नए कला साधकों को बड़े-बड़े कला साधकों के साथ मंच दिलाने का प्रयास करते रहे।





संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पं राजकुमार मिश्र ने कहा कि बाबा योगेंद्र जी ने केवल अपने शरीर का त्याग किया है, स्मृति एवं प्रेरणास्रोत के रूप में वह सदा हमारे बीच रहेंगे। विपेश गुप्त, रविंद्र मोहन, आकाश मिश्र, पवन कुमार गुप्त, प्रेम प्रकाश पांडे, कृष्णा वर्मा, गोविंद कुमार ,उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार ,अर्श पाण्डेय,ज्योति, तिवारी, प्रिया, पूजा मौर्या, स्नेहा गुप्ता, अदिति मिश्रा, वंशिका श्रीवास्तव, नेहा राजभर इत्यादि ने अपने गीत, संगीत, भजन, निर्गुण के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित किया। धीरज कुमार गुप्त, विशाल जी आदि मौजूद थे।