Breaking News

45 दिवसीय निःशुल्क सूर्यमित्र प्रशिक्षण के लिए ईमेल आईडी से सम्पर्क कर अपना कराये रजिस्ट्रेशन

 



बलिया। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आईटीआई/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्यमित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है। कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत 45 दिवसीय सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन यूपीनेडा प्रशिक्षण केंद्र चिनहट लखनऊ में किया जा रहा है। उक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रशिक्षुको को देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं तथा प्रशिक्षार्थी अपना स्वरोजगार भी कर सकते हैं। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। 





प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी, मोबाइल व वाट्सअप नम्बर- 8004949089 एवं ईमेल आईडी hochinhat@ rediffmail.com पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष में कुल 06 बैच, जिसमें (6x27) कुल 162 प्रतिभागियों को चयन कर प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रथम बैच माह जून, 2022 से प्रारंभ किया जाना संभावित है। प्रतिभागियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा।