Breaking News

ईओ बलिया के खिलाफ कर्मचारी नेता का आमरण अनशन शुरू




 मधुसूदन सिंह

बलिया ।। ईओ नगर पालिका बलिया  दिनेश विश्वकर्मा  के भ्रष्टाचार की जांच को लेकर नपा कर्मचारी नेता भारत भूषण मिश्र ने अपने पूर्व घोषित दिन बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दीहै । बता दे कि इस आशय का पत्र श्री मिश्र द्वारा सबूतों के साथ आयुक्त आजमगढ़ को पहले ही दिया जा चुका था लेकिन जब कार्यवाही होती नही दिखी तो आज से आमरण अनशन शुरू कर दिये है । इनके साथ आधा दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त कर्मी भी बैठे है जिनके पीएफ के पैसे को अधिशाषी अधिकारी ने लगभग 80 लाख रुपये निकालकर ठेकेदारों को भुगतान कर दिया है जिससे इन लोगो को पेंशन समय से नही मिल पा रही है। बता दे कि ईओ दिनेश विश्वकर्मा की तानाशाही इतनी है कि कर्मचारियों के महामंत्री भारत भूषण मिश्र को चेयरमैन के द्वारा निलंबन से बहाल करने के आदेश के बावजूद 13 माह से शासनादेश के विरुद्ध निलम्बित रखे हुए है । स्थायी कर्मचारी परेशान है, पर डर के मारे अपने ही साथी का समर्थन करने से डर रहे है ।





बता दे कि योगी सरकार-1 के बनने के साथ ही दिनेश विश्वकर्मा बलिया में अधिशाषी अधिकारी के पद पर बने हुए है । जबकि अधिकतम 4 साल बाद ऐसे अधिकारियों का तबादला शासनादेश के आधार पर हो जाता है । शासन सत्ता में इस अधिकारी की पहुंच का आलम यह है कि तत्कालीन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत द्वारा नगर पालिका की जांच कराकर ईओ को दोषी पाये जाने पर डीओ लेटर लिख कर तबादला कराने, इनसे सरकारी धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया गया था । लेकिन शासन सत्ता में अपनी ऊंची पहुंच के चलते सारी कार्यवाहियों को सख्त योगी सरकार में भी रुकवाने में सफल है ।

ऊपर पीएफ एकाउंट में 1990 में जमा धनराशि,जिसको निकालकर दे दिया गया है ठेकेदारों को 

         सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा डीएम को दिया गया पत्र



बयान कर्मचारी नेता व आमरण अनशनकारी भारत भूषण मिश्र