Breaking News

निषाद समाज के लोगों को बीजेपी दे रही है सम्मान,इसी लिये बीजेपी के साथ मिलकर बनाएंगे यूपी में सरकार : संजय निषाद




ए कुमार

गोरखपुर ।।विधान परिषद सदस्य का शपथ लेने के बाद गोरखपुर पहली बार पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का गोरखपुर में कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से स्वागत किया । चंपा देवी पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में पहुंचे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने डॉक्टर संजय निषाद का जोरदार तरीके से स्वागत किया।मंच से लोगों को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा बसपा सरकार में जमुना निषाद की हत्या हुई थी।तब निषाद पार्टी के लोगों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।लेकिन कोई विचार नहीं किया गया।वही सपा ने कहा कि हमारी सरकार बनाने में निषाद समाज मदद करें।हम जमुना निषाद की हत्या के मामले में सीबीआई जांच करवाएंगे।लेकिन सरकार बनने के बाद वह भी अपने वादे से मुकर गई।

कहा कि हमारे आरक्षण की मांग को लेकर सभी पार्टियां कोर्ट से स्टे ले लेती थी क्योंकि उन्हें यह भय रहता था।कि अगर निषाद पार्टी को आरक्षण मिल जाएगा तो निषाद समाज अपने हक और हिस्से को लेकर जागरूक हो जाएगा।लेकिन बीजेपी हमारे आरक्षण की मांग के खिलाफ कोर्ट नही गयी।आज के पहले बीजेपी जय श्री राम, सपा जय समाजवाद और बसपा जय भीम के नारे से सत्ता में पहुंची थी।अब निषाद पार्टी जय निषाद राज के नारे से सत्ता में पहुंचेगी।बीजेपी निषाद समाज के लोगो के उत्थान के लिए सब कुछ करने को तैयार है।इसलिए आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने के लिए निषाद समाज अपना मत देगा और बीजेपी के लोग निषाद पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने के लिए ईवीएम का बटन दबाएंगे।



इतिहास गवाह है कि जिस जिस पार्टी ने निषाद समाज के लोगों को पीछे ढकेलने का काम किया है वो सत्ता से हट गयी है।जब से निषाद समाज के लोग बीजेपी को समर्थन दे रहे है ,तभी से लगातार बीजेपी आगे बढ़ गई है।मंच से उन्होंने बीजेपी और योगी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि बीजेपी निषाद पार्टी को सम्मान दे रही है और निषाद समाज की मांग का समर्थन कर रही है इसलिए निषाद पार्टी बीजेपी के साथ है ।















 बाइट-डॉ संजय कुमार निषाद निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश